Bharat Biotech starts re labelling of Covaxin doses
हिमानी चंदना
नई दिल्ली: भारत में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इस टीकाकरण अभियान में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Bharat Biotech’s Covaxin) का इस्तेमाल किया जाएगा. News18 को मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए भारत बायोटेक ने देशभर के प्राइवेट अस्पतालों से कोवैक्सिन के उन डोज को एकत्रित करना शुरू कर दिया है जिनका इस्तेमाल अब तक नहीं हुआ है. इन डोज को कलेक्ट करके भारत बायोटेक वैक्सीन डोज की फिर से लेबलिंग कर रही है. दरअसल भारत बायोटेक को कोवैक्सिन की एक्सपायरी डेट को लेकर ड्रग कंट्रोलर से एक्सटेंशन मिल गया है. पहले वैक्सीन की एक्सपायरी अवधि 9 महीने थी जिसे बढ़ाकर अब 12 महीने कर दिया गया है.
दरअसल भारत बायोटेक को कोवैक्सिन की एक्सपायरी डेट को लेकर ड्रग कंट्रोलर से एक्सटेंशन मिल गया है. पहले वैक्सीन की एक्सपायरी अवधि 9 महीने थी जिसे बढ़ाकर अब 12 महीने कर दिया गया है. इसके बाद से कंपनी ने देशभर में उपयोग में नहीं आए वैक्सीन डोज को अपने खर्च पर एकत्रित करके उनकी फिर से लेबिंग करनी शुरू कर दी है.
देश में अस्पतालों से जुड़े संगठन, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया, जो कि 2500 सुपर स्पेशियालिटी और 8 हजार छोटे हॉस्पिटल का प्रतिनिधित्व करता है, ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत बायोटेक अब तक इस्तेमाल नहीं की गई वैक्सीन के स्टॉक को कलेक्ट कर रहा है.
AHPI के निदेशक जनरल गिरधर जे ग्यांती ने News18 से कहा कि, कुल स्टॉक में से 50,000 वैक्सीन उपलब्ध हैं जिनमें से 70 फीसदी यानि 35 हजार वैक्सीन की एक्सपायरी मार्च में पूरी होने वाली है. कंपनी ने अस्पतालों से इन वैक्सीन के डोज को फिर लेबलिंग के लिए इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.
इंडस्ट्री से एक सूत्र ने News18 को बताया कि, देशभर में एक से दो लाख से ज्यादा वैक्सीन नहीं होंगी जिन्हें रि-लेबलिंग करने की आवश्यकता पड़ेगी. भारत बायोटेक ने इस्तेमाल नहीं हुई इन वैक्सीन को कलेक्ट करने के लिए पिक अप फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई है. सूत्रों ने बताया कि, कंपनी अस्पतालों से पूरा स्टॉक उठा रही है और उन्हें स्टोरेज कर रही है. इस पूरी प्रक्रिया में करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं. क्योंकि कंपनी हर वैक्सीन वायल की टेस्टिंग के बाद उसकी रि-लेबलिंग कर रही है.
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का इस्तेमाल 3 जनवरी से होने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए किया जाएगा और 10 जनवरी से शुरू होने वाले सीनियर सिटीजन को भी यह वैक्सीन प्रिकॉशनरी डोज के तौर पर दी जाएगी.
कुछ अस्पतालों से मिले वैक्सीन डोज की फिर से लेबलिंग की जाएगी, और अन्य हॉस्पिटल को कोवैक्सिन का फ्रेश स्टॉक उपलब्ध कराया जाएगा. मणिपाल हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कार्तिक राजगोपाल ने News18 से कहा कि, हमें बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए भारत बायोटेक की ओर से पर्याप्त संख्या में कोवैक्सिन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि टीकाकरण से जुड़ी मांग को पूरा किया जा सके.
इसके अलावा टॉप हॉस्पिटल फोर्टिस हेल्थकेयर, मेदांता, अपोलो हॉस्पिटल ने पहले से नए ऑर्डर के लिए आवेदन कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccination, Covaxin, Omicron