harshal Patel Completed 100 wickets in ipl history against lsg last over drama rcb team। मैच हारकर भी हर्षल पटेल ने रच दिया इतिहास, सिर्फ 2 विकेट लेकर IPL में हासिल किया बड़ा मुकाम
Harshal Patel Bowling: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर में आरसीबी की टीम को एक विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए, लेकिन लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉयनिस की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। मैच हारकर भी आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया।
हर्षल पटेल ने किया कमाल
लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले हर्षल पटेल के नाम 99 आईपीएल विकेट थे, लेकिन उन्होंने मैच में दो विकेट हासिल करते ही अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, तब आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने गेंद हर्षल पटेल को थमाई। उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल दिया। फिर दूसरी गेंद पर मार्क वुड को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट को भी डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने मैच के 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस तरह से उन्होंने अपने आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
ऐसा रहा है करियर
हर्षल पटेल साल 2012 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 81 मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 27 रन देकर 5 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
लखनऊ ने जीता मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल तीनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही आरसीबी बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। कोहली ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में 61 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए। वहीं, मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 59 रन बनाए। लखनऊ की तरफ निकोलस पूरन ने 62 रन बनाए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने 65 रनों की पारी खेली। अंत में आयुष बडोनी ने 30 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही लखनऊ जीतने में सफल रही।