Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया साल का सबसे शुभ दिन, क्या बजेगी शहनाई? बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषी से जानें
रिपोर्ट – परमजीत कुमार
देवघर. हिन्दू रीति रिवाज में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. चाहे वह मुंडन हो, उपनयन संस्कार हो, विवाह हो या गृह प्रवेश ही क्यों ना हो. जबकि अक्षय तृतीया को पूरे साल का सबसे शुभ दिन माना गया है. मान्यता है कि इस दिन बिना मुहूर्त देखे शुभ कार्य किया जा सकता है, लेकिन बैद्यनाथ धाम के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया पर शहनाई नहीं बजेगी.
पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. इस दिन गुरु का तारा अस्त स्वरूप में होगा. शास्त्रानुसार गुरु व शुक्र के तारे के अस्तोदय स्वरूप में रहते विवाह मुहूर्त नहीं बनता है. ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया पर शादी-ब्याह के लिए लग्न नहीं बना रहा है. इस दिन किसी की शहनाई नहीं बज पाएगी.
कब से बजेगी शहनाई
खरमास के कारण एक महीने से शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लगे हुए हैं. अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन पर भी इस साल शहनाई नहीं बजेगी. वहीं, ज्योतिषाआचार्य के अनुसार, पूरे अप्रैल माह में शादी ब्याह का लग्न नहीं है. 2 मई से लग्न की शुरुआत हो रही है. इस दौरान मई में 2, 3, 7, 11, 12, 17, 21, 22, 26, 29 और 31 तारीख को शहनाई बजेगी.
अक्षय तृतीया पर करें ये काम
22 अप्रैल को सुबह 8 बजे से अक्षय तृतीया की शुरुआत हो रही है. 23 अप्रैल सुबह 8 बजे तक तृतीया तिथि रहने वाली है, इसलिए 22 अप्रैल को ही अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और पूजन के बाद अनाज दान करना चाहिए. अनाज दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. विशेष कर इस दिन पीला वस्त्र या पीला फल दान करने से सारे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshaya Tritiya, Deoghar news, Jharkhand news, Marriage news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 13:08 IST