महाराष्ट्र: नागपुर में सफाई के लिए कुएं में उतरे 2 मजदूर, जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमर मरकाम (22) और शंकर उइके (24) अपराह्न करीब सवा दो बजे राजनगर इलाके में निजी परिसर में स्थित 55 फुट गहरे कुएं में घुसे, लेकिन जहरीली गैस के कारण कुछ ही देर में बेहोश हो गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, दर्ज हुए 699 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 21% के पार
उन्होंने बताया, ‘कुएं के मालिक ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि दोनों मजदूरों ने जवाब देना बंद कर दिया था. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शाम को शव बाहर निकाले गये.’ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के कुएं में उतरे थे. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 00:29 IST