अडानी मामले में विपक्ष की JPC की मांग को शरद पवार ने किया खारिज, कांग्रेस बोलीं- ये उनके विचार
हाइलाइट्स
अडानी ग्रुप के मामले में जेपीसी जांच के समर्थन में नहीं एनसीपी: शरद पवार
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आवश्यकता से अधिक तूल दिया गया
मुंबई. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार गौतम अडानी पर हमलावर रहे हैं. विपक्ष के कुछ अन्य नेता भी अडानी को लेकर सरकार को घेरते रहे, लेकिन अब कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी का हिस्सा रहे एनसीपी के नेता शरद पवार ने कांग्रेस तेवरों से किनारा किया है. उन्होंने हिंडनबर्ग विवाद पर कहा कि अडानी को टारगेट किया जा रहा है. अडानी ग्रुप के मामले में जेपीसी जांच कराने की मांग का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने समर्थन नहीं किया है.
उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई कमेटी का स्वागत करते हुए कहा कि इसकी जांच हो रही है, ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि सच सामने आएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि अदालत के फैसले के बाद जेपीसी जांच का कोई महत्व ही नहीं है. इस बयान के बाद विपक्षी एकता में दरार पड़ने लगी है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने गौतम अडानी का समर्थन करते हुए कहा कि एक इंडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया गया. इतना ही नहीं पवार ने यह भी कहा कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग व्यर्थ है.
कांग्रेस ने बताया शरद पवार की निजी राय
उन्होंने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को आवश्यकता से अधिक तूल दिया गया और इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट कमिटी से ही कराई जानी चाहिए. शरद पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि यह उनके (शरद पवार) अपने विचार हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में 19 विपक्षी दल एकजुट हैं. हम सभी इस पूरे मामले को बेहद गंभीर मानते हैं. बीजेपी के खिलाफ एनसीपी सहित 20 विपक्षी दल एक साथ हैं’
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
दरअसल, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अडानी समूह के मामले को लेकर कहा था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को इतनी महत्ता क्यों दी जा रही है? हमने इनके बारे में कभी नहीं सुना, इनका बैकग्राउंड क्या है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Gautam Adani, Hindenburg Report, New Delhi news, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : April 08, 2023, 00:38 IST