राष्ट्रीय
पुण्यतिथि Chatrapati Shivaji : कैसे महान छत्रपति बन गए शिवाजी महाराज
01
महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी का जन्म आज से 390 साल पहले हुआ था. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें और कैसे हुआ था उनका राज्याभिषेक? शिवाजी भारत के महान् योद्धा एवं रणनीतिकार थे, जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी. उन्होंने कई सालों तक औरंगज़ेब के मुग़ल साम्राज्य से संघर्ष किया. सन 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ. वह छत्रपति बने.