उत्तराखंड के मसूरी में बस खाई में गिरी, 2 की मौत, कई घायल
देहरादून. उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) की एक बस रविवार को मसूरी से देहरादून आते समय खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने यहां बताया कि हादसा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (India Tibet Border Police) कैंप के पास एक मोड़ पर हुआ, जहां बस अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
उन्होंने बताया हादसे के समय बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोग घायल हैं. कुंवर ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर तुरंत मसूरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से अधिकतर को फिर देहरादून के सरकारी दून अस्पताल तथा निजी मैक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
रैश ड्राइविंग के चलते हुई घटना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक द्वारा लापरवाही से जल्दबाजी में बस चलाना ( रैश ड्राइविंग) बताया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इसका सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.
आपके शहर से (देहरादून)
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया है तथा अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bus Accident, Dehradun news, Mussoorie news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 19:53 IST