राजस्थान: सऊदी अरब में फंसे शेखावाटी की 15 युवा, सड़कों पर रहने को हो रहे मजबूर, लौटना चाहते हैं भारत
हाइलाइट्स
झुंझुनूं के नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ के रहने वाले हैं ये युवक
शेखावाटी के ये 15 युवक सऊदी अरब के रियाद में फंसे हुए हैं
शेखावाटी में नौकरी के नाम पर विदेश भेजने वाले कबूतरबाजों का जाल बिछा हुआ है
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के 15 युवा एक बार फिर कमाने के चक्कर में खाड़ी देश सऊदी अरब (Saudi Arab) में जाकर फंस गए हैं. दलालों के मार्फत विदेश उड़ान भरने वाले ये युवा अब वहां सड़कों पर हैं. इन युवाओं की सुध लेने वाला वहां कोई नहीं है. जब इन युवाओं के परिवारवालों ने दलालों से बात की तो उन्होंने अपना झाड़ लिया. अब ये युवा वापस अपने वतन आना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई साधन हैं. एक तरफ सऊदी अरब में ये युवा हाल बेहाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनमें परिजन स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपने बच्चे वापस लाने की मिन्नतें कर रहे हैं.
ये दर्द भरी तस्वीरें सऊदी अरब के शहर रियाद की हैं. ये 15 युवा राजस्थान के झुंझनूं जिले के रहने वाले हैं. झुंझनूं में ये नवलगढ़, मुकुंदगढ़ और टांई गांव के रहने वाले हैं. ये तमाम युवा अच्छे रोजगार के चक्कर में एक बार फिर से दलालों की गिरफ्त में फंस गए हैं. शेखावाटी की गली गली में ऐसे दलाल आसानी से मिल जाते हैं जो युवाओं को मोटी सेलरी का लालच देकर विदेश रवाना कर देते हैं. उसके बदले में एक-एक युवा से सवा लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक वसूलते हैं. जबकि इन दलालों के पास ज्यादातर वीजा फ्री में आता है.
Vande Bharat: राजस्थान पहुंची सपनों की ट्रेन, अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी, जानें शेड्यूल और किराया
आपके शहर से (जयपुर)
कंपनियों के वीजा को दलाल युवाओं को बेचते हैं
शेखावाटी के बेरोजगार युवा विदेशी कपंनियों से जुड़े दलालों से संपर्क करते हैं. कपंनियां इन दलालों को लेबर उपलब्ध करवाने की शर्त पर वीजा फ्री में देती है. उसी वीजा को ये दलाल युवाओं को बेचते हैं. ऐसे ही दलालों के चक्कर में आए झुंझुनूं के ये 15 युवा सऊदी अरब पहुंचकर फंस गए. इन युवाओं का आरोप है कि इसमें दो तरह के दलाल मिले हुए हैं. पहली दलाली का आरोप झुंझनूं के बिसाऊ कस्बे के रहने वाले एसके इंटरनेशनल चलाने वाले सिराज और अरशद पर लगा है.
जयपुर एयरपोर्ट: पंतनगर और बरेली से भी जुड़ा, 26 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल, 5 फ्लाइट होगी बंद
करार के मुताबिक ना काम मिला और ना पैसा
दूसरी दलाली का आरोप इन युवाओं ने मुंबई की एमएन टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद शेख पर लगाए हैं. इन युवाओं का कहना है कि जब ये विदेश की धरती पर पहुंचे तो इनके काम को लेकर इनके साथ जबरदस्त धोखा हुआ. जो करार हुआ था ना उसके मुताबिक काम मिला और ना पैसा. अब ये वापस आना चाहते हैं. इन्होंने वहां पर लेबर कोर्ट का सहारा भी लिया है. लेबर कोर्ट से मदद कब मिलेगी ये नहीं जानते लेकिन लेबर कोर्ट में जाने की वजह से इनकी कंपनी ने इनको सड़कों पर खदेड़ दिया है.
Vande Bharat Train: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, 2 दिन बाद होगा ट्रायल, इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी
युवक वहां दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं और भारत लौटना चाहते हैं
फिलहाल ये दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं और भारत लौटना चाहते हैं. इस तरह के युवाओं की ये कोई पहली तस्वीर नहीं है. शेखावाटी के चूरू, झुंझनूं और सीकर के युवाओं की ये तस्वीरें आम हो चुकी हैं. ये आए दिन दलालों के जाल में फंसते रहते हैं. पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद शेखावाटी में कबूतरबाजी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Employment, Jaipur news, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 14:46 IST