SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने 200 से अधिक पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, सैलरी है बेहतर
SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से इन पदों (SSC Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों के पास आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 12 अप्रैल तक का समय है. उम्मीदवार 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून-जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी.
SSC Recruitment के लिए पदों की संख्या
यह भर्ती अभियान विभिन्न विभागों में 205 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
SSC Bharti के लिए याद रखने वाली महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवारों के लिए 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 12 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई करने की अंतिम तिथि है.
SSC Bharti के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर ₹100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
SSC Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करने का लिंक
SSC Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन
SSC Bharti के लिए अन्य जानकारी
SSC सेलेक्शन पोस्ट भर्ती के तहत, मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता वाले पदों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू से युक्त तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी. स्किल टेस्ट जैसे टाइपिंग/डाटा एंट्री/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जाएगी. डॉक्यूमेंट्स की जांच क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट डेट जल्द, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट्स
कृषि मंत्रालय में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, बस होनी चाहिए ये योग्यता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 13:46 IST