MP Patwari Salary what is the highest salary of patwari work syllabus eligibility promotion paper Exam facilities Naukri ki Khabar jobs news
MP Patwari Salary: पटवारी (Patwari) गांव का प्रशासनिक अधिकारी होता है, जो गांव के भूमि रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है. भारत की लगभग 70% आबादी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और भारत का लगभग 43% कार्यबल कृषि में कार्यरत है. इसलिए, भारत में एक पटवारी (Patwari) का काम महत्वपूर्ण है. पटवारी शब्द का प्रयोग ज्यादातर उत्तर और मध्य भारत में किया जाता है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में पटवारी को तलाटी कहा जाता है. पटवारी (Patwari) के पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार विभिन्न कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के साथ तुरंत राजस्व विभाग में शामिल हो सकते हैं. इन पदों पर नौकरी (Jobs News) पाने के लिए एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ता है. अगर आप भी पटवारी की नौकरी (Sarkari Naukri) करना चाहते हैं, तो इन पदों पर चयन होने पर मिलने वाली सैलरी, भत्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में जानना चाहिए.
MP Patwari का सैलरी स्ट्रक्चर
MP पटवारी का वेतन 7वें वेतन आयोग के दिशा-निर्देशों पर आधारित है. एमपी पटवारियों को पे बैंड 1 के साथ उनके वेतन का भुगतान किया जाता है. एमपी पटवारी का मूल वेतन 5200 रुपये से 20,200 रुपये के बीच होता है. विस्तृत सैलरी स्ट्रक्चर नीचे दी गई है:
आपके शहर से (भोपाल)
एमपी पटवारी सैलरी | डिटेल |
पे मैट्रिक्स | 7 वें वेतन आयोग |
पे बैंड | 1 |
ग्रेड पे | रु. 2400/- |
मूल वेतन | 5200 रुपये से 20,200 रुपये |
सैलरी प्रति माह | 20,800 रुपये |
MP Patwari को मिलने वाले भत्ते और लाभ
एमपी पटवारी को अच्छी खासी तनख्वाह के साथ-साथ कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं. इनमें नीचे दिए गए कई तरह के भत्ते शामिल है.
महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
यात्रा भत्ता
बच्चों की शिक्षा भत्ता
चिकित्सकीय सुविधाएं
रिफ्रेसमेंट भत्ता
लीव यात्रा भत्ता
निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance)
सेवानिवृत्त होने पर TA
ट्रांसफर पर TA
MP Patwari जॉब प्रोफाइल
चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को 2 वर्ष की प्रोबेशन पीरियड पूरी करनी होती है, जिसमें से पहले 6 महीने ट्रेनिंग के लिए होते हैं. फिर उम्मीदवारों को अपनी नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. एक एमपी पटवारी को कई तरह की जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. एमपी पटवारी मूल रूप से राज्य के राजस्व विभाग में काम करते हैं. एमपी पटवारी के जॉब प्रोफाइल में निम्नलिखित कार्य शामिल हैं:
भूमि अभिलेखों का रखरखाव.
विभिन्न पार्टियों के बीच किए गए बटाईदारों और अन्य भूमि हस्तांतरणों के रिकॉर्ड को बनाए रखना.
पटवारी की उपस्थिति के बिना भूमि की कोई खरीद या बिक्री नहीं हो सकती है.
ग्रामीणों की समस्याओं को देखना
विभिन्न कार्यों में सीनियर अधिकारियों की सहायता करना
सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना
MP Patwari करियर ग्रोथ एंड प्रमोशन
एमपी पटवारी के रूप में चयन होने के बाद उनके पास कैरियर के ग्रोथ एंड प्रमोशन के कई अवसर होते हैं. साथ ही वेतन और भत्तों में वृद्धि भी होता है. उम्मीदवार उच्च पदों पर प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. पदों के नीचे दिए गए पदानुक्रम के अनुसार प्रमोशन दिया जाता है।
डिप्टी डायरेक्टर (राजस्व)
तहसीलदार
DDA नायब तहसीलदार
DDA पटवारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 06:10 IST