How to Increase Laptop Speed Best ways to improve computer performance । स्लो हो गया है आपका लैपटॉप या कंप्यूटर, ब्राउजर में कर लें ये सेटिंग रॉकेट सी मिलेगी स्पीड
How to Increase Laptop Speed: अगर आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक समस्या कभी न कभी जरूर देखने को मिली होगी। यह समस्या है इनका स्लो चलना। आपने जरूर महसूस किया होगा कि आपका लैपटॉप कभी कभी काफी देर में रिस्पांड करता है। जब आप लैपटॉप पर कोई फाइल ओपने करते हैं या फिर ब्राउजर ओपेन करते हैं तो यह काफी लेट में ओपने होता है।
वैसे तो कंप्यूटर का स्लो होना कई वजह से हो सकता है लेकिन, पीछे की एक बड़ी वजह है हमारे ब्राउजर में भरी हुई जानकारियां। जब हम कुछ भी इंटरनेट के माध्यम से चलाते हैं तो यह ब्राउजर में सेव हो जाती है और यह डेटा धीरे-धीरे हमारे लैपटॉप को धीमा कर देता है।
लैपटॉप की स्पीड को मेनटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप ब्राउजर से कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को टाइम टाइम पर डिलीट करते हैं। इससे पीसी में मौजूद फालतू का डेटा खत्म हो जाता है जिससे सिस्टम की प्रोसेसिंग पावर बढ़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना किसी की मदद के खुद से अपने ब्राउजर को क्लीन कर सकते हैं।
गूगल क्रोम पर करें ये सेटिंग
- सबसे पहले गूगल क्रोम ओपने करें और राइट साइड पर टॉप पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक लिस्ट आएगी इसमें आपको More Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आप ब्राउजिंद डेटा पर जाएं और ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज और अन्य साइट डेटा के सभी बॉक्स को चेक करें
- अब आप उसी बॉक्स में बने टाइम सेक्शन से यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितनी पुरी हिस्ट्री आपको डिलीट करना है।
- लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप कैशे मेमोरी डिलीट कर रहे हैं तो आल टाइम सेलेक्ट करें।
- अब लास्ट स्टेप में आप क्लियर डेटा के बटन पर करें।
सफारी पर ऐसे क्लियर करें डेटा
- अगर आप सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप टॉप पर बने मेन्यू पर क्लिक करें
- अब आप हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप उस टाइम को सेलेक्ट करें जितने दिन की हिस्ट्री डिलीट करना है।
- अब कुछ टाइम के बाद आपका डेटा हिस्ट्री से डिलीट हो जाएगा।
मोजिला फायरफॉक्स पर
- अगर आप फायरफॉक्स ब्राउजर चलाते हैं तो दाएं साइड पर बने हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें। के लिए, ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें.
- अब बाएं पैनल में आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा इसे चुनें।
- अब नीचे कुकीज और साइट डेटा तक स्क्रॉल करें।
- अब आप कुकीज और साइट डेटा हटाएं वाले बॉक्स को चेक करें, और अब क्लीयर हिस्ट्री पर क्लिक करें।