AAP and BJP war of words over Manish Sisodia arrest in liquor scam Arvind Kejriwal Sambit Patra Gautam Gambhir

नई दिल्ली. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया इस मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए रविवार सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जहां 8 घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. AAP जहां अपने नेता को बेकसूर बता रही है, तो वहीं बीजेपी नेताओं ने उन्हें महाभ्रष्ट की संज्ञा दी है.
मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे केजरीवाल, बताया देशभक्त और शरीफ आदमी
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके घर जाकर परिवारवालों से मुलाकात की. वहां से बाहर निकलकर सीएम केजरीवाल ने संवाददातों से बातचीत में कहा, ‘हम देख रहे हैं कि कैसे शिक्षा के लिए काम करने वाले मनीष को झूठे केस में गिरफ्तार किया है. मनीष देशभक्त आदमी हैं… एक शरीफ आदमी है मनीष… उसको आज गिरफ्तार किया है. अच्छे लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं. लोग इसका जवाब देंगे.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले सिसोदिया का बचाव करते हुए ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था, ‘मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
संबित पात्रा ने मनीष सिसोदिया पर बोला हमला
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘आज हम मनीष जी के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. आज हम आबकारी मंत्री के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. सवाल है क्या शराब मंत्री ने शराब का घोटाला किया या नहीं किया? मनीष जी ने अपने कमीशन के चक्कर में घोटाला किया या नहीं किया?’
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार, शराब घोटाले का सबूत मिटाने का आरोप
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को 2% से बढ़ाकर 12% किया ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके.’
आप बोली- बीजेपी की स्क्रिप्ट पर काम कर रही सीबीआई
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडे, आतिशी मार्लेना और जैसमीन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया का बचाव किया. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार के आदेश पर मनीष जी को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा के द्वारा लिखी स्क्रिप्ट के हिसाब से एजेंसी काम कर रही है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर लगाए आरोप झूठे हैं. उनके घर से कोई पैसा नहीं मिला है.
गौतम गंभीर ने कसा शायराना तंज
उधर दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर शायराना अंजाद में तंज कसा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुनाह करके कहां जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब AAP ही का तो है!’
इसके अलावा बीजेपी के ही एक अन्य सांसद परवेश वर्मा ने ट्वीट करके कहा कि ‘AAP के हर एक भ्रष्टाचारी जिसने दिल्ली को बर्बाद किया, सब जेल जाएंगे, बुरे कर्मों के पाई-पाई का हिसाब देना होगा. आज मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं, असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल भी एक दिन जरूर सलाखों के पीछे होगा.’
कांग्रेस नेता बोले- पहले ही होनी चाहिए थी सिसोदिया की गिरफ्तारी
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ‘इस गिरफ़्तारी पर कोई आश्चर्य नहीं है… जो बात सामने आ रही थी, उसमें दिखाई दे रहा था कि घोटाले में सिसोदिया पूरी तरह से लिप्त हैं… और आप सरकार भी… गिरफ़्तारी बहुत पहले हो जानी चाहिए थी, इसमें देरी क्यों हुई सवाल ये है…’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Delhi AAP, Delhi BJP, Manish sisodia, New Liquor Policy
FIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 21:25 IST