Mercedes और Audi की टक्कर में आई नई कार, देखते हैं रह जाएंगे इसकी खूबसूरती
हाइलाइट्स
X1 का उत्पादन चेन्नई में BMW प्लांट में स्थानीय रूप से किया जाएगा.
X1 sDrive18d M Sport (डीजल) की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी.
BMW X1 sDrive18i xLine (पेट्रोल) की डिलीवरी जून से शुरू होगी.
BMW X1: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में तीसरी पीढ़ी की X1 SUV लॉन्च कर दी है. इसे पेट्रोल और डीजल डीजल इंजन दोनों में लॉन्च किया गया है. इसे दो वेरिएंट एक्स लाइन और एम स्पोर्ट में बेचा जाएगा. भारत में इसकी कीमत 45.95 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 47.90 लाख रुपये तक जाती हैं. दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं. बीएमडब्ल्यू एक्स1 का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3, वॉल्वो एक्ससी40 और मिनी कंट्रीमैन से होगा.
X1 का उत्पादन चेन्नई में BMW ग्रुप प्लांट में स्थानीय रूप से किया जाएगा. X1 sDrive18d M Sport (डीजल) की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी और BMW X1 sDrive18i xLine (पेट्रोल) की डिलीवरी जून से शुरू होगी. नई X1 पिछले मॉडल की तुलना में 53 मिमी लंबी, 24 मिमी चौड़ी और 44 मिमी ऊंची है. बीएमडब्ल्यू ने व्हीलबेस भी 22 मिमी बढ़ाया है. बीएमडब्ल्यू की यह कार 5 कलर में खरीद सकते हैं. इसमें अल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक नीलम और एम पोर्टिमाओ ब्लू का ऑप्शन है.
कार का इंटीरियर बेहद लग्जरी है. (BMW)
8.9 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार
BMW X1 sDrive 18d M Sport में 1,995 cc का फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया है. यह 145 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. यह कार सिर्फ 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा BMW X1 sDrive 18i xLine में 1,499 सीसी तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 132 बीएचपी की और 230 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. यह 9.2 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. दोनों इंजन में 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.
कार के अंदर काफी लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. (BMW)
बाहर के साथ-साथ अंदर से भी है नई
पिछले मॉडल की तुलना में एक्सटीरियर में हल्के बदलाव किए गए हैं. बंपर स्पोर्टी दिखते हैं, ग्रिल थोड़ा बड़ा है, हेडलैंप्स स्लीक हैं और एलईडी डीआरएल नए हैं. नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल हैं. पीछे की तरफ नए रैप राउंड एलईडी टेल लैंप हैं. इसके अलावा इंटीरियर में भी अपडेट किए गए हैं. X1 में अब नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, डैशबोर्ड में अब स्लिम एसी वेंट्स हैं और कुल मिलाकर केबिन ज्यादा अप-मार्क दिखता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Audi A3, Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, BMW, Mercedes Benz India
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 16:04 IST