PM Modi Pariksha Pe Charcha Live: प्रदर्शनी में छात्रों से बात कर रहे हैं PM मोदी, देंगे कई गुरुमंत्र, बोर्ड के इम्तिहान में होंगे कारगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का छठा संस्करण आज आयोजित किया जाएगा. तालकटोरा स्टेडियम में आज आयोजित होने वाले परीक्षा पे चर्चा-2023 कार्यक्रम में देश भर के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिलेगा. विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 200 छात्र इस कार्यक्रम में अतिथि होंगे, जिनमें से 102 देश भर के विभिन्न राज्य बोर्डों से आए हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने के लिए रिकॉर्ड 38.80 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है. इसमें से 16 लाख छात्र राज्य बोर्डों से हैं. ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक सालाना कार्यक्रम है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं.
इसके बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के मीडिया, छात्रों, अभिभावकों और विशेषज्ञों के सवालों के जवाब देने की उम्मीद है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें परीक्षा में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अब तक करीब 20 लाख सवाल हासिल हुए हैं. इनमें स्ट्रेस मैनेजमेंट, परिवार के दबाव, परीक्षा के दौरान फिट कैसे रहें और अनुचित साधनों को कैसे रोका जाए, जैसे अनेक विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीईआरटी इन सवालों की जांच कर रहा है.