उपेंद्र कुशवाहा के साथ JDU में हो रहा ‘खेला’! अब कुशवाहा बनाम कुशवाहा और सेंटर में CM नीतीश
पटना. जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा के बगी तेवर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक तवज्जो देते हुए नहीं लग रहे हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा था कि मैंने किसी को नहीं रोका. नेता अपनी इच्छा से आ और जा सकते हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को फिर से नकारते हुए नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया और ट्वीट करते हुए कहा- ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर? माना जा रहा है कि उनका यह ट्वीट जदयू के लव कुश (कुर्मी-कोइरी) समीकरण में कोइरी (कुशवाहा) जाति के अधिकार को लेकर था. लेकिन, उनके इस कथन पर पलटवार करने के लिए जदयू के अन्य कुशवाहा नेता सामने आ रहे हैं.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा को इस्तीफा देने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, उपेंद्र कुशवाहा को जल्द त्यागपत्र दे देना चाहिए. जेडीयू पार्टी को नीतीश कुमार ने बनाया है, किसी तरह का कोई हक उनकी पार्टी में नहीं है. पार्टी को कमजोर और बर्बाद करने का काम उपेंद्र कुशवाहा ने किया है.
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा, नीतीश जी ने उनको क्या क्या बनाया है, सभी कुछ जनता जानती है. आटा चावल बेचने का काम उपेद्र जी करते थे, लेकिन नीतीश जी ने उनको नेता बनाने का काम किया. उपेंद्र कुशवाहा ने सदस्यता अभियान का फॉर्म भी जमा नहीं करवाया है. उनके अंदर नैतिकता है तो उनको स्वयं पार्टी छोड़कर चले जाना चाहिए.
उमेश कुशवाहा ने आगे कहा, नीतीश जी ने उपेंद्र सिंह से उपेंद्र कुशवाहा बनाने का काम किया है. राज्यसभा और परिषद भेजने का काम किया है. जदयू अपने बलबूते पर मजबूत हुआ है. जब तक कुशवाहा रहे तब तक उन्होंने पार्टी को कमजोर करने का काम किया. उनको अगर शर्म है तो खुद त्याग पत्र देने का काम करें. नीतीश जी को ठगने वाले उपेंद्र कुशवाहा खबरदार हो जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU news, Umesh Kushwaha, Upendra kushwaha
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 11:36 IST