Live streaming, IPL 2022 GT vs RCB: Know when, where and how to watch Gujarat vs RCB match
Highlights
- इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 43वां मैच गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है
- दोनों टीमें इस लीग में पहली बार एक दूसरे भिड़ेगी
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 43वां मैच आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। गुजरात के लिए टूर्नामेंट में यह 9वां मैच होगा। अबतक खेले गए अपने 8 मैचों में से टीम ने 7 मुकाबले में जीत हासिल की है और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में वह पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं उसे सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर आरसीबी की टीम के लिए सीजन-15 में यह 10वां मैच होगा। टीम ने अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है जबकि 4 मुकाबले में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत करें।
हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले पहले कुछ अहम जानकारी-
कहां खेला जाएगा गुजरात और आरसीबी के बीच का मुकाबला ?
गुजरात और आरसीबी के बीच आईपीएल 2022 का 43वां मैच 30 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा गुजरात और आरसीबी के बीच का मैच ?
गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 3 बजे टॉस किया जाएगा।
कहां देख सकते हैं गुजरात और आरसीबी के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?
गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।
कहां देख देख सकते हैं पंजाब और लखनऊ के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?
गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।
इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।