Uncategorized
होम सॉल्यूशन ग्रुप ने कराया रोजा इफ्तार
प्रयागराज। रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को इफ्तार कराने का बड़ा सवाब है। जिसके तहत करेली के गौस नगर में होम सॉल्यूशन ग्रुप की जानिब से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। होम सॉल्यूशन ग्रुप के संस्थापक, निर्देशक फरहान सिद्दीकी ने बताया कि इफ्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिमों के साथ साथ हिंदू भाइयों ने भी साथ में इफ्तार किया । इस मौके पर होम सॉल्यूशन ग्रुप के निदेशक मश्कूर सिद्दीकी होम सॉल्यूशन ग्रुप के विधि सलाहकार एडवोकेट नैयर इकबाल सिद्दीकी, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अशरफ, नदीम अली आदि मौजूद रहे।
INDIALIVE24NEWS – PRAYAGRAJ