GT vs DC: पंत ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, कहा- दिल टूट जाता है – GT vs DC: When you lose you feel heartbroken, says Rishabh Pant
Highlights
- टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 157 रन ही बना सकी।
- दिल्ली की ओर से कप्तान पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
- गुजरात की ओर से फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
पुणे। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 रन की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कहा कि पिच को देखते हुए लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। टाइटंस के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम फर्ग्युसन (28 रन पर चार विकेट) और मोहम्मद शमी (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
युजवेंद्र चहल के पास हैट्रिक का मौका, इस खिलाड़ी ने छोड़ दिया कैच, देखिए VIDEO
दिल्ली की ओर से पंत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। टाइटंस ने इससे पहले गिल की 46 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 84 रन की पारी से छह विकेट पर 171 रन बनाए। मुस्ताफिजुर रहमान (23 रन पर तीन विकेट) और खलील अहमद (34 रन पर दो विकेट) ने हालांकि गुजरात की टीम को अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बनाने दिए। पंत ने स्वीकार किया कि इस लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए था।
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘विकेट को देखते हुए स्कोर काफी बड़ा नहीं था। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे, विशेषकर बीच के ओवरों में। इतने विकेट गंवाने के बाद मैच में वापसी करना मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आपकी टीम हारती है तो दिल टूट जाता है लेकिन हम अगले मैच में सुधार कर सकते हैं।’’
IPL 2022 : रोहित शर्मा ने बताया, क्यों हारी उनकी टीम मुंबई इंडियंस
ह