When leopard hunted deer video viral on social media
नई दिल्ली: कहते हैं कि शिकार करने के लिए शातिर दिमाग का होना बहुत जरूरी है. जंगल में अक्सर शिकार और शिकारी के कई किस्से देखने को मिलते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल एक वीडियो में तेंदुए (Leopard) ने हिरण का शिकार इतनी चालाकी से किया कि आखिरी वक्त तक वह इस खतरे को भांप नहीं पाया. ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस पर यूजर्स ने ढेर सारे कमेंट्स किए.
ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ के किनारे खड़े एक हिरण को तेंदुए ने किस तरह चालाकी से अपना शिकार बनाया. पहले यह तेंदुआ धीरे-धीरे दबे पांव सड़क के किनारे होते हुए पेड़ के नजदीक पहुंचता है. हिरण को शिकार की भनक ना लगे इसलिए यह तेंदुआ चलते-चलते रुकता है फिर आगे बढ़ता है.
Just look at this awesome tactical move by this Leopard ! Great camera work ???????????????????????????????? pic.twitter.com/ZgnCbdxrJu
— Ramta Jogi ???????? (@joglekar_kedar) January 22, 2022
तेंदुए की यह चालाकी एक गोरिल्ला वॉर की तरह है जहां दुश्मन को निशाना बनाने के लिए धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ा जाता है. इस दौरान यह ध्यान रखा जाता है कि शिकार को इस खतरे का अंदाजा ना लगे. ठीक इसी तरह यह तेंदुआ भी दबे पांव आगे बढ़ते हुए हिरण के पास पहुंचता है और फिर एक झटके में उसे दबोच लेता है.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि तेंदुए के इस अंदाज पर हैरानी जताई और इस वीडियो को शूट करने वाले कैमरामैन की तारीफ की. वहीं अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को लाइक करते हुए रिट्वीट किया और कई मजेदार कमेंट्स किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Leopard attack, Twitter User, Viral Video on Social Media