IGL revises PNG price w.e.f, 29th August 2021.
नई दिल्ली। रविवार की सुबह आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानि सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस यानि पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने सीएनजी की कीमत करीब 90 पैसे प्रति किलो और पीएनजी की कीमतों में 1.25 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गयी हैं।
जानिये क्या हुई सीएनजी की कीमतें
दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब बढ़कर 45.20 रुपये प्रति किलो हो गयी है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें 50.90 रुपये प्रति किलो हो गयी हैं।
कैथल में सीएनजी की कीमतें 52.30 रुपये प्रति किलो हो गयी हैं।
करनाल में सीएनजी की कीमतें 52.30 रुपये प्रति किलो हो गयी हैं।
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमतें 58.15 रुपये प्रति किलो हो गयी हैं।
कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी की कीमत 61.40 रुपये प्रति किलो हो गयी है।
अजमेर पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमत 59.80 रुपये प्रति किलो हो गयी हैं।
जानिये क्या हैं पीएनजी की नई दरें
दिल्ली में पीएनजी की नई कीमत 30.91 रुपये प्रति एससीएम हो गयी हैं।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 30.86 रुपये प्रति एससीएम हो गयी हैं।
गुरुग्राम में पीएनजी की नई कीमत 29.10 रुपये प्रति एससीएम हो गयी हैं।
रेवाड़ी में पीएनजी की नई कीमत 29.71 रुपये प्रति एससीएम हो गयी हैं।
करनाल में पीएनजी की नई कीमत 29.71 रुपये प्रति एससीएम हो गयी हैं।
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में पीएनजी की नई कीमत 33.92 रुपये प्रति एससीएम हो गयी है।
जुलाई में बढ़ी थीं दरें
इससे पहले 8 जुलाई को सीएनजी और पीएनजी की दरो में बढ़ोतरी की गयी थी। तब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किलो बढ़ी थी वहीं पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई थी।
यह भी पढ़ें: खत्म होगी गाड़ियों के एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर की टेंशन