खेल
Shane Bond to join New Zealand coaching staff for T20 World Cup


Shane Bond
पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के चौथे कोच होंगे। इससे ठीक पहले वह आईपीएल के बाकी सत्र में मुंबई इंडियंस के साथ रहेंगे।
बांड विश्व कप के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भी न्यूजीलैंड टीम के साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व के शेड्यूल का हुआ एलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बांड के अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा,‘‘शेन हमारे साथ पहले भी रहा है और हमें समझता है। विश्व कप से ठीक पहले वह यूएई में होगा और उसके अनुभव का टीम को फायदा मिलेगा।’’
यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में बांड मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच होंगे।