Vikram Rathor clarified on the poor form of the batsmen, he hopes to return soon


cheteshwar pujara
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि खराब फॉर्म खेल का हिस्सा है और वे जल्दी ही रन बनायेंगे। राठौर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज खराब दौर से उबरने के लिये नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद हुए वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर से पूछा गया कि क्या विदेश में बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन से उन पर दबाव बना है, उन्होंने कहा ,‘‘ नहीं , बिल्कुल नहीं।’’
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने बताया, अफगानिस्तान में फंसे अपने परिवार को लेकर पेरशान हैं राशिद खान
उन्होंने कहा ,‘‘हम काफी मेहनत कर रहे हैं। यह अलग तरह की स्थिति है और हम खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं। वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं और अभ्यास कर रहे है। नतीजे जल्दी ही जायेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट खेलते समय बतौर बल्लेबाज खराब दौर भी आता है। आपको उससे पार पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी होती हे और प्रक्रिया सही रखनी होती है। सहयोगी स्टाफ के रूप में हम ऐसा करने में उनकी मदद कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें- WI vs PAK : पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई बढ़त
राठौर ने कहा ,‘‘ जहां तक हम पर दबाव की बात है तो ऐसा नहीं है। लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी कोई नाकाम होता है तो चिंता होती है। हमें सभी बल्लेबाजों पर भरोसा है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं। जल्दी ही रन भी बनायेंगे।’’
बल्लेबाजों के बारे में पूछने पर उन्होंने रोहित शर्मा को शॉट्स का चयन करने में और सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली एकाग्रता टूटने के कारण विकेट गंवा बैठे।