Rishabh Yadav Wins Bronze Medal in Junior Compound Men’s Individual Event at World Archery Youth Championships 2021


Rishabh Yadav
पॉलेंड में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप के जूनियर कम्पाउंड इवेंट में दिल्ली से सटे गुरुग्राम के ऋषभ यादव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए इस मुकाबले में ऋषभ ने मेकिस्को के गार्सिया को हराया।
ऋषभ इस इवेंट में मेडल जीतने वाले दूसरे आर्चर हैं। कम्पाउंड इवेंट में ऋषभ के अलावा साझी चौधरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें- बल्लेबाजों के खराब फॉर्म पर विक्रम राठौर ने दी सफाई, जल्द वापसी की है उन्हें उम्मीद
वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप का यह 16वां एडिशन था, जिसका आयोजन 10-15 अगस्त के बीच किया गया। इसके अलावा जूनियर इवेंट के अंडर-20 और अंडर-18 में भी भारतीय टीम ने शानदार प्रर्दशन किया हैं।
यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन ने बताया, अफगानिस्तान में फंसे अपने परिवार को लेकर पेरशान हैं राशिद खान
वहीं सभी प्रतियोगिताओं को मिलाकर मेडल की बात करें तो भारत शीर्ष पर रहा। भारत ने इस यूथ चैंपियनशिप में कुल 8 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ 15 मेडल जीते।
मेडल टैली में भारत के बाद तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर रही।