Rashid Khan worried, he can’t get his family out of Afghanistan, says Pietersen


Rashid Khan
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए इस देश के क्रिकेटर राशिद खान को लेकर चिंतित है। पीटरसन ने कहा है की राशिद खान अफगानिस्तान में फंसे अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं।
राशिद इस समय इंग्लैंड में हैं और वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। राशिद इस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम में शामिल हैं। ऐसे में अपने परिवार से दूर राशिद को उनकी चिंता सता रही है।
यह भी पढ़ें- WI vs PAK : पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई बढ़त
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पीटरसन ने कहा, ”उसके देश में उथल पुथल मचा हुआ है। मैंने बाउंड्री लाइन के पास राशिद से लंबी बातचीत की और वह परेशान है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहा है।”
उन्होंने कहा, ”राशिद जिस हालात में क्रिकेट के मैदान पर उतर रहा है वह इस दबाव को कभी नहीं भूल पाएगा। राशिद की कहानी किसी सौ में से एक की होती है। उसके लिए यह वक्त काफी मुश्किल है।”
यह भी पढ़ें- घुटने के ऑपरेशन के कारण यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, वापसी की उम्मीद कम
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल पूथल मचा हुआ है। देश की निर्वाचित सरकार पर तालिबान ने लगभग पूरी तरह से अपना कब्जा जमा लिया है। देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी तजकिस्तान चले गए हैं। सरकार ने पूरी तरह से अपना नियंत्रण खो दिया है।