बिजनेस
Prime Day पर 2400 से अधिक लघु एवं मझोले उद्यम अपने उत्पाद पेश करेंगे: अमेजन इंडिया
अमेजन इंडिया ने कहा है कि ‘प्राइम डे’ के लिए 100 से अधिक लघु एवं मझोले उद्यम (एसएमबी) विभिन्न श्रेणियों में 2,400 नए उत्पाद पेश करेंगे। इन एसएमबी में स्टार्टअप इकाइयां, महिला उद्यमी, कारीगर और बुनकर शामिल हैं।