नाती के सामने 60 साल की महिला से पहले किया रेप फिर दिया जहर, TMC कार्यकर्ताओं पर लगे हैं आरोप-west bengal violence women Raped and poisoned as grandson watched– News18 Hindi
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक महिला ने अपने बयान में कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के दो दिन बाद 4-5 मई की रात को कथित तृणमूल के लोगों ने उनके घर के अंदर हमला कर दिया. एक कार्यकर्ता ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उसे जबरदस्ती जहर दिया गया. ये उनके पांच साल के नाती के सामने हो रहा था. एक महीने तक वो अस्पताल में भर्ती रहीं.
दवाब डालने का आरोप
पूर्वी मेदिनीपुर में उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वे भाजपा समर्थक हैं. उनका कहना है कि उनके पास डेढ़ बीघा जमीन है. लेकिन वो खेती करने से डर रहे हैं. दरअसल उन पर कुछ अज्ञात लोग बलात्कार का केस वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये माना कि चार आरोपियों में से तीन उनके रिश्तेदार हैं जिनके साथ उनका ज़मीन विवाद है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे वे टीएमसी के समर्थक हैं.
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
बीजीपी इस मामले को लगातार उठा रही है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कहने पर जांच के आदेश दिए हैं. NHRC ने ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा को अनियंत्रित जारी रखने का आरोप लगाया है. NHRC के सदस्यों ने अपने दौरे के दौरान महिला और उसके परिवार से मुलाकात की थी. TMC ने आरोपों को गलत बताया है. टीएमसी ने महिला को मानसिक रोगी कहा है. साथ ही कहा है कि बीजेपी जानबूझ कर झूठा आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें:- Covid 19: देश में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 41157 नए केस, 518 की मौत
महिला का डर!
60 साल की महिला कोलकाता में रह रही है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी (टीएमसी) के समर्थकों ने मुझ पर हमला किया. मैं घर लौटना चाहती हूं और अपने बेटे, बेटियों और दामाद को देखना चाहती हूं, खासकर मेरे नाती जो हमेशा मेरे साथ रहे. लेकिन अगर मुझे एक और हमले का सामना करना पड़ा तो मुझे कौन बचाएगा?’ जिस रूम में ये महिला रह रही है वहां एक अटैच टायलेट है. कमरे में एक खिड़की, एक बिस्तर, मेज, एक छोटी कोठरी और एक टीवी सेट है. इन सारी जीचों की व्यवस्था भाजपा द्वारा की गई है. पार्टी उन्हें खाना भी देती है. उन्होंने आगे कहा, ‘वो बहुत दयालु है … लेकिन आप घर और परिवार से दूर कब तक इस तरह रह सकते हैं?’
TMC को फंसाने की कोशिश
स्थानीय टीएमसी नेता पार्थ प्रतिम दास मानते हैं कि आरोपी उनके समर्थक हैं, लेकिन वो ये भी कहते हैं कि बलात्कार का मामला झूठा और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा, ‘जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह इलाके का निवासी भी नहीं है, वह 30 किमी दूर रहता है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी की उम्र करीब 70 साल है. क्या उसके जैसे व्यक्ति के लिए किसी महिला पर हमला करना संभव है? बीजेपी इस तरह की झूठी शिकायतों से हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.