Market Open Today these people will become Dhan Kuber in the stock market last evening’s itc report gave a big tip | शेयर बाजार में आज ये लोग बनेंगे धन कुबेर, कल शाम की रिपोर्ट ने दी थी बड़ी टिप
Share Market News: आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी नहीं देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स 97 अंक के नुकसान के साथ 60,295 पर तथा निफ्टी 7 अंक की गिरावट के साथ 18,720 पर बिजनेस कर रही है। बता दें कि स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 235 अंक के लाभ में रहा। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच आईटी, स्वास्थ्य और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 235.05 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,392.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 279.92 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.51 प्रतिशत के लाभ के साथ 17,812.40 अंक पर बंद हुआ। पिछले आठ कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 2,779.05 अंक यानी 4.82 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 860.7 अंक यानी पांच प्रतिशत चढ़ा है।
आज इन कंपनियों में निवेश करने वालों को हो सकता है मुनाफा
आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में यह 9,959 करोड़ रुपये था। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 16.9 प्रतिशत बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में इसका राजस्व 50,591 करोड़ रुपये था। टाटा समूह की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 10 प्रतिशत बढ़कर 42,147 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष के दौरान सालाना आधार पर 17.6 प्रतिशत बढ़कर 2,25,458 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका परिचालन मार्जिन 24.1 प्रतिशत से बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया। वहीं शुद्ध मार्जिन 18.7 प्रतिशत से बढ़कर 19.3 प्रतिशत रहा। बता दें कि जब कोई कंपनी अपनी तिमाही की रिपोर्ट जारी करती है तो उसका असर उसके शेयर पर भी पड़ता है। टीसीएस के रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को फायदा हुआ है, तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उसके शेयर में तेजी देखी जा सकती है।
इन 5 शेयरों को सीएमपी पर खरीद सकते हैं
- अपोलो अस्पताल के शेयर को सीएमपी पर खरीदें। 4450 से 4500 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 4225 रुपये तक हो सकता है।
- Bharti Airtel के शेयर को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य 795 रुपये का रखें। स्टॉप लॉस 760 रुपये तक हो सकता है।
- विप्रो के शेयर को सीएमपी पर खरीदें, लक्ष्य 395 रुपये तथा स्टॉप लॉस 354 रुपये होने की उम्मीद है।
- टाटा स्टील को आप सीएमपी पर खरीद सकते हैं। लक्ष्य 114 रुपये तथा स्टॉप लॉस 103 रुपये रहने की उम्मीद है।
- HCL Technologies के शेयर को आप सीएमपी 1095 पर खरीदें। 1130 रुपये का लक्ष्य रखें। स्टॉप लॉस 1080 रुपये होने की उम्मीद है।
- शेयर बाजार में सीएमपी का मतलब करेंट मार्केट प्राइस होता है, यानि बाजार खुलते वक्त जो शेयर की कीमत होती है।