अब दिल्ली में बंद होगा अफगानी स्कूल, छात्रों को जल्द शिफ्ट करने का प्लान, सरकार के इस कदम से क्यों है बच्चों को एतराज?
हाइलाइट्स
दिल्ली में बंद होगा अफगानिस्तान से आए बच्चों के लिए चल रहा स्कूल.
तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगान सरकार ने बंद कर दी फंडिंग.
स्कूल के बच्चों को अन्य भारतीय स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सत्ता परिवर्तन के 20 महीने बाद दिल्ली में अफगान बच्चों का स्कूल अब बंद होने के कगार पर है. स्कूल का नाम सैयद जमालुद्दीन अफगान हाई स्कूल है. यह दिल्ली के भोगल में एक किराए की बिल्डिंग में चलता है. विदेश मंत्रालय के अनुसार स्कूल के 300 छात्रों को अन्य भारतीय स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा क्योंकि अब अफगान शिक्षा बोर्ड नहीं है. इसलिए भारत अब उसके स्कूल और उनके छात्रों को मान्यता नहीं दे सकता.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, स्कूल के शिक्षकों को मई के अंत तक किराए के भवन को खाली करने के लिए कहा गया है. यह भी कहा गया है कि छात्रों को भारतीय स्कूल बोर्डों द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला लेना चाहिए. इस स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र हैं. अफगान शरणार्थियों को शिक्षा देने के लिए स्कूल 1994 में शुरू हुआ था. यह 2008 में एक प्राथमिक विद्यालय और 2017 में एक उच्च विद्यालय बन गया. यह तब था जब अशरफ गनी सरकार ने भारत में शरणार्थियों के अनुरोध पर धन देना शुरू किया और स्कूल को मान्यता दी.
15 अगस्त, 2021 को जब काबुल तालिबान के कब्जे में आ गया, तब सब कुछ बदल गया. अफगान सरकार से फंडिंग भी बंद हो गई, तो विदेश मंत्रालय ने स्कूल की आर्थिक मदद की और इसे बंद होने से बचाया. लेकिन अब जब स्कूल अफगानिस्तान के नियंत्रण वाले लोगों द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. भारत-तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देता है. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने छात्रों को भारतीय बोर्डों द्वारा संचालित स्कूलों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है.
विदेश मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘ऐसे स्कूल को जारी रखने का कोई मतलब नहीं है जिसे अब अफगानिस्तान में अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है. हम जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे और उन्हें शिफ्ट करने में मदद करेंगे.’ एक शिक्षक ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हमें अफगान दूतावास के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था कि हमें 31 मार्च तक इमारत खाली करनी है. हमारे विरोध करने के बाद, उन्होंने मई-अंत तक डेट बढ़ा दी.’ शिक्षक ने कहा कि दूतावास ने हमें बताया कि विदेश मंत्रालय अब हमारे स्कूल को आर्थिक रूप से समर्थन नहीं देगा और हमें इसे बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को भारतीय स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल को बंद किया जा रहा है क्योंकि इसको सीबीएसई की मान्यता नहीं है.’
अधिकांश छात्र भारतीय स्कूलों में जाने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि भाषा की बाधा, पाठ्यक्रम में बदलाव, बोर्ड परीक्षा की तैयारी जैसे कई मुद्दे हैं. 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कहा, ‘स्कूल में हमारा आखिरी साल है और अचानक हमें अंग्रेजी माध्यम में शिफ्ट होने के लिए कहा जा रहा है. शुरू से ही हमने अपने अफगान स्कूल में, अपनी भाषा में पढ़ाई की है. हमारे पास एक विषय के रूप में अंग्रेजी है लेकिन हम इतने कम समय में अन्य विषयों को अंग्रेजी में नहीं सीख सकते हैं. हम विदेश मंत्रालय और भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारे भविष्य के बारे में सोचें और हमारे स्कूल को चलने दें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan Taliban conflict, Cbse, Delhi School
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 10:20 IST