Ayodhya: 155 देशों के जल से रामलला का होगा जलाभिषेक, राजनाथ सिंह व CM योगी रहेंगे मौजूद
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तेजी से भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ यहां कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. आगामी 23 अप्रैल को एक बार फिर अयोध्या राममय नजर आएगी जब यहां एक साथ 155 देशों के जल का संगम होगा, और वो जल रामलला को समर्पित होगा. इस खास पल का साक्षी बनने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 23 अप्रैल को अयोध्या में 155 देशों के पवित्र नदियों के जल से यहां बन रहे रामलला के मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा.
यह पहला मौका होगा जब विश्व के 155 देशों के जल से रामलला समेत निर्माणाधीन राम मंदिर का जलाभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर देश-विदेश के कई मेहमान मौजूद रहेंगे. सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की सुगबुगाहट तेज है. अयोध्या के मणिराम दास छावनी पर 23 अप्रैल को 155 देशों के जल का पूरे विधि-विधान से पूजन अर्चन किया जाएगा. उसके बाद, यह जल रामलला को समर्पित होगा.
आपके शहर से (अयोध्या)
155 देशों की नदियों के जल से रामलला का होगा अभिषेक
155 देशों की नदियों से जल एकत्रित करने वाले दिल्ली बीजेपी के नेता विजय जॉली बताते हैं कि मैंने अगस्त 2020 में इस बात का प्रण लिया था कि विश्व भर के नदियों और समुद्रों का जल हम भारत में एकत्रित करेंगे, और उससे प्रभु श्रीराम का जलाभिषेक संपन्न करेंगे. कोरोना काल में जब व्यक्ति एक देश से दूसरे देश नहीं जा सकता था तो भी हमने अनेक कठिनाइयों से जूझते हुए, और भगवान राम की कृपा से विश्व के 155 देशों का जल एकत्रित किया है. इसके ऊपर 23 अप्रैल के कार्यक्रम में हम एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित करेंगे.
विजय जॉली ने कहा कि प्रत्येक देश के जल को तांबे के लोटे में सील पैक कर के रखा गया है. हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर इसको रखवाया गया है. प्रत्येक लोटे पर उस देश का नाम और झंडे का स्टीकर लगा है. भगवा रंग के जीवन से हर एक लोटे को सजाया गया है. एक बड़े लोटे के अंदर सभी देशों के जल को एकत्रित किया गया है. यह एकदम पावन और पवित्र है.
कई देशों के राजनयिक भी समारोह के गवाह बनेंगे
इस जल को अर्पित करने के लिए विश्व के 20 से अधिक देशों के मित्र व सहयोगी सभी लोग अयोध्या पधारेंगे. कई देशों के राजदूतों ने भी इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या आने की स्वीकृति दी है. साथ ही, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संरक्षक दिनेश चंद्रा, संघ प्रचारक रामलाल व इंद्रेश जी, महामंडलेश्वर अतिंद्रनंद गिरि जी महाराज, डॉ लोकेश मुनि के साथ अनेक साधु-महात्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के पूर्व सेना अध्यक्ष जे.जे सिंह ने भी कार्यक्रम में आने के लिए स्वीकृति दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 21:09 IST