हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर और जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार, वकील से ली 7 लाख रुपये घूस
![](https://www.indialive24news.in/wp-content/uploads/2023/04/HISAR-BRIBE-NEWS-168118742316x9-780x470.jpg)
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल की टीम ने हांसी अपराध शाखा के इंचार्ज उमेद सिंह और जेई शिव कुमार को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपियों ने हिसार के एक वकील सुनील का नाम केस से बाहर निकालने के लिए उससे 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी.
हिसार के उमरा निवासी सुनील ने एसीबी करनाल को शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ 7 जनवरी 2021 को एक केस हांसी थाने में दर्ज है. इस केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा इंचार्ज उमेद सिंह कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उमेद सिंह ने उसे बुलाया था और कहा कि वह उसे केस से बाहर कर देगा. बदले में कुछ खर्चा- पानी लगेगा. वह खेदड पावर प्लांट में लगे जेई शिव कुमार से मिल ले. क्योंकि वह उसका साढू लगता है.
उसने शिव कुमार को फोन किया तो शिव कुमार ने दोबारा उमेद से बात कर मिलीभगत कर सात लाख रुपये देने की बात कही. अगर नहीं दिए तो उमेद सिंह को बोलकर उसे जल्द गिरफ्तार करवा देगा. उसने रुपये देने का दबाव बनाया. इसके बाद उसने मार्च महीने में शिव कुमार को पांच लाख 50 हजार रुपये रिश्वत के दे दिए थे और अब भी उमेद सिंह व शिव कुमार उस पर बकाया 1.50 की रिश्वत राशि देने का दबाव बना रहे थे.
शिव कुमार ने उसे एक लाख रुपये लेकर जींद हिसार रोड फौजी के ढाबे पर बुलाया. उसने इस बात की रिकार्डिंग भी कर रखी थी. उसने एसीबी करनाल को शिकायत दी. एसीबी करनाल की टीम ने उसे 500-500 के 200 नोट दिए. फौजी के ढाबे पर टीम ने उसे 1 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 10:03 IST