दिल की बीमारी के इलाज के नाम पर दिमाग तक हिलाने वाली ठगी, जानें-कैसे ठगे ₹2.75 करोड़
ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा के एक युवक से हार्ट के इलाज के नाम पर तंत्र विद्या के नाम पर 2 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया. आरोपियों में गैंग बनाकर तंत्र मंत्र का झांसा दिया और बीमारी को ठीक करने के नाम पर ठगी को अंजाम देते रहे. अप्रैल, 2022 से लेकर फरवरी, 2023 तक ठगी करते रहे. पीड़ित को जबतक भनक लगती, तब तक आरोपी 2 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो चुका था. ग्रेटर नोएडा पुलिस को पीड़ित की पत्नी ने अमेरिका से कॉल कर जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
DCP साद मियां खां ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने तंत्र मंत्र का झांसा देकर लगभग 2.75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपी और 1 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1 लैपटॉप लेनोवो कम्पनी, 2 चैक बुक, 2 चैक हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रुपये के, मनोरंजन बैंक के 1400 रुपये के 1139 नोट और 400 रुपये के 227 नोट और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
पीड़ित संजय शर्मा की मुलाकात आरोपी हिमांशु, उसकी पत्नी मोनी उर्फ मोना से गार्डन गेलेरिया क्लब में हुई थी. जहाँ पर संजय शर्मा ने हार्ट की बीमारी के बारे में हिमांशु को बताया तो हिंमांशु और उसकी पत्नी ने भरोसा दिलाया कि एक गुरुजी मौहम्मद फैजान, जो मुरादाबाद के रहने वाले हैं, जिनके अंदर तंत्र मंत्र की दैवीय शक्तियाँ हैं. वो आपको ठीक कर देंगे. पीड़ित संजय शर्मा को विश्वास में ले लिया और अपने घर ग्रेटर नोएडा का पता दे दिया. फिर कुछ दिन बाद अप्रैल 2022 में हिमांशु, उसकी पत्नी मोना, गुरू मौहम्मद फैजान और उसकी पत्नी जोहा, विशाल और जोशी के साथ पीड़ित संजय शर्मा के घर आ गए और तंत्र मंत्र का प्रपंच करके संजय शर्मा को अपनी बातों में फंसाकर एक कमरे में कैद कर लिया. फैजान की निगरानी में संजय शर्मा को रखा गया.
अब तक 2.75 करोड़ ठग लिए
अप्रैल 2022 से लेकर महीने फरवरी 2023 तक करीब 2.75 करोड़ रुपये आरोपियों ने अपने खातों में संजय शर्मा से ट्रान्जेक्शन करा लिए, जिसमें करीब 35 हजार डॉलर मूल्य का रुपये नकद दिया गया. पिछले कुछ दिनों पहले संजय शर्मा को जानकारी हुई कि उनके साथ फर्जी तंत्र मंत्र करने वाले गिरोह द्वारा ठगी की जा रही है, तब पीड़ित संजय शर्मा ने यह जानकारी कैलीफोर्नियां अमेरिका में रहने वाली अपनी पत्नी को दी. उसके बाद पीड़ित की पत्नी ने अमेरिका से नोएडा पुलिस को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी. थाना बीटा-2 पुलिस को इस घटना की जानकारी होने के बाद तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi News Alert, Noida Authority, UP Police Alert
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 10:43 IST