भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के 5357 नए मामले, एक्टिव केस 32000 के पार, 11 मौतें
हाइलाइट्स
भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5357 नए मामले दर्ज.
देश में एक्टिव केस 32 हजार के पार हुए.
राज्यों ने मास्क की अनिवार्यता सहित कई उपाय किए लागू.
नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में एक दिन पहले की तुलना में दैनिक कोविड-19 (Covid 19) मामलों में मामूली गिरावट देखी गई. बहरहाल भारत में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 32,000 के आंकड़े को पार कर गई है. रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में भारत में 32,814 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं, जो कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ देश में कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,56,616) तक पहुंच गई है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई.
शनिवार को भारत में COVID-19 संक्रमण के 6,155 ताजा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई थी. देश में 11 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है. गुजरात में तीन मौतें हुईं, दो हिमाचल प्रदेश में और एक-एक बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हुईं. इसके अलावा केरल में एक मौत के पिछले आंकड़ों को अपडेट किया गया. कोरोना बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने एक बार फिर से एहतियात के उपायों पर जोर देने का काम शुरू कर दिया है. केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. उत्तर प्रदेश ने सभी इंटरनेशनल पैसेंजरों का अनिवार्य कोविड टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. दिल्ली में बुखार, खांसी और सर्दी जैसे लक्षणों वाले हर मरीज का कोविड टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. हरियाणा सरकार ने भी भीड़भाड़ की जगहों पर मास्क को अनिवार्य किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID-19 CASES, COVID-19 INDIA, Covid-19 New Cases, Covid-19 News
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 10:52 IST