कर्नाटक: जहां मोदी सरनेम वाला भाषण दिया था, राहुल गांधी वहीं से शुरू करेंगे प्रचार

हाइलाइट्स
कर्नाटक चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी
कोलार में राहुल गांधी की रैली 10 अप्रैल को
इसी जगह पर दिया था मोदी सरनेम वाला भाषण
नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनावों में कर्नाटक (Karnataka) के कोलार में राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने मोदी सरनेम वाला भाषण दिया था जिसके चलते राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली गई और राहुल गांधी को दिल्ली का सरकारी बंगला खाली का नोटिस भी जारी कर दिया गया है, अब 2023 के कर्नाटक चुनावों का आगाज़ राहुल उसी जगह से 10 अप्रैल को करने वाले हैं. कोलार के सियासी करंट के शिकार राहुल ने जवाबी एक्शन के लिये 4 साल बाद एक बार फिर कोलार को चुना है, वो भी अपनी पार्टी की पूरी ताक़त के साथ.
कोलार की इस बड़ी रैली में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी तो रहेंगी ही, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे. पार्टी ने उसके छतीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों को भी रैली में शामिल होने का न्योता दिया है. हालांकि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हैं, इसलिए इस पर अंतिम फैसला बाकी है. कर्नाटक के कोलार में 10 अप्रैल को होने वाली रैली के प्रदेश इकाई की तरफ़ से पूरी तैयारी चल रही है और क़रीब 3 लाख लोगों के रैली में आने की उम्मीद है. इस मौके पर राहुल के मसले पर तो पार्टी हमलावर होगी ही, साथ ही अपनी चार गारंटी के नाम पर कर्नाटक की जनता से वोट भी मांगेगी.
4 गारंटी को लेकर होगी घोषणाएं, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में ताकत झोंकी
कांग्रेस पूरी ताकत से कर्नाटक चुनाव लड़ना चाहती है. इसमें वह 4 गारंटी की घोषणाएं करने जा रही है. इसमें पहली गारंटी-गृह लक्ष्मी योजना जिसमें परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे. दूसरी गारंटी गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी. तीसरी गारंटी, अन्न भाग्य योजना में बीपीएल परिवारों को 10 किलो चावल हर महीने मुफ्त दिए जाएंगे. चौथी गारंटी-युवा निधि योजना में कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को ग्रेजुएशन के बाद 2 साल तक 3000 रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे. कर्नाटक में उम्मीदवारों के चयन को लेकर चार राउंड की सीईसी की बैठक हो चुकी है और प्रत्याशियों कि दो सूची जारी हो चुकी है. अभी 58 सीट को लेकर फ़ैसला होना बाक़ी है. राहुल गांधी के प्रकरण के बाद कांग्रेस पूरे दम ख़म से कर्नाटक में चुनाव लड़ रही और चुनाव जीतकर एक बड़ा सियासी संदेश देना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Karnataka, Karnataka Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 18:24 IST