Share market today downfall because of rbi repo rate decision here is sensex and nifty data | ट्रिगर दबने से पहले ही शेयर बाजार धड़ाम, आज निवेशकों से लेकर आम जनता को लगने वाला है बड़ा झटका
Stock Market Of India: आज रेपो रेट में बड़ा बदलाव होने वाला है। शेयर बाजार पर अभी से उसका असर दिखने लगा है। सेंसेक्स 101 अंक गिरकर 59,587 पर आ गया है तो वहीं निफ्टी 31 अंकों की गिरावट के साथ 18,432 पर बिजनेस कर रही है। बता दें कि आज आरबीआई मौद्रिक समिति की बैठक का निर्णय जारी करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज वित्त वर्ष 2023-24 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए होम लोन या कार लोन के बोझ तले दबे लाखों लोगों की निगाहें भी शक्तिकांत दास की ओर रहने वाली है। बढ़ती महंगाई और घटती ग्रोथ रेट को देखते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर पर एक बार फिर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव होगा।
ये है सेंसेक्स-30 के शेयर
बता दें कि तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 582.87 अंक यानि 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,689.31 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 59,747.12 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 लाभ में और नौ नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,500 के ऊपर 17,557.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 37 शेयर लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो सबसे ज्यादा 3.96 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी के पश्चिम एशिया में बड़ी परियोजना हासिल करने की घोषणा से उसके शेयर में तेजी आई है। इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और टाटा स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 1.26 प्रतिशत नीचे आया। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई और मारुति सुजुकी भी नुकसान में रहे।