कोविड के कारण बढ़े अंतराल को पाटने के लिए तत्काल कदम उठाए, WHO की अपील
नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी (Covid Epidemic) के कारण गहरे हुए अंतराल को पाटने के लिए मजबूत व आपात कदम उठाने और सभी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की अपील की. WHO की दक्षिण-पूर्वी एशिया की स्थानीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि संगठन सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) के माध्यम से सभी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने और वित्तीय कठिनाई के बिना सभी के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को सुगम बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं कल्याण में सुधार के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा. सिंह ने कहा, ‘इस क्षेत्र (दक्षिण पूर्वी एशिया) में कई और सीढ़ियां चढ़नी हैं. आज, कोविड-19 संकट के साये में, क्षेत्र के लगभग 40 प्रतिशत लोग आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने में असमर्थ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘2017 में, क्षेत्र में लगभग 29 करोड 90 लाख लोगों को स्वास्थ्य पर अपना सबकुछ खर्च करना पड़ा. एक अनुमान के मुताबिक 11 करोड़ 70 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए. इस आंकड़े में तब से वृद्धि ही हुई है.’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, कार्यबल और वित्तपोषण को मजबूत करने पर विशेष ध्यान होना चाहिए. साथ ही साथ उन लोगों की मदद की जानी चाहिए जो परेशान हैं और पीछे छूट रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Covid epidemic, WHO, कोरोना
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 22:56 IST