6 देश, कई जांच एजेंसी, अमेरिका प्लान, फिर एक टिप, मेक्सिको में दीपक ‘बॉक्सर’ के गिरफ्तारी की पूरी कहानी
हाइलाइट्स
कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गिरफ्तार
मेक्सिको से दिल्ली लेकर पहुंची पुलिस
विदेश से अपना क्राइम ग्रुप चलाने का था प्लान
नई दिल्ली. कुख्यात गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ गिरफ्तार हो चुका है. दीपक भारत के सबसे वांटेड भगोड़ों में से एक है. उसे मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया था. अब बुधवार को उसे दिल्ली लाया गया. पुलिस का कहा है कि दीपक ने अमेरिका भागने की प्लानिंग की थी, जहां से वो दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपना क्राइम ग्रुप ऑपरेट करना चाहता था. लेकिन उसके अमेरिका पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और मैक्सिको पुलिस की मदद से गैंगस्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
मैक्सिको गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्य की टीम बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर गैंगस्टर दीपक के साथ उतरी. मैक्सिको गई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्य की टीम बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर गैंगस्टर दीपक के साथ उतरी. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि नेशनल लेवल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेता गैंगस्टर ने अमेरिका जाने के रास्ते में मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए और कई जगह रुका.
3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित रूप से जुड़े गोगी गिरोह का नेतृत्व करने वाले दीपक की सूचना देने पर 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. एचजीएस धालीवाल ने कहा,’हमें जनवरी में इनपुट मिला था कि दीपक ने देश से भागने के लिए बरेली से रवि अंतिल के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. फिर वो फ्लाइट से कोलकाता से दुबई पहुंचा. फिर दुबई से वह अल्माटी, कजाकिस्तान गया और तुर्की पहुंचा. इसके बाद वह स्पेन के लिए रवाना हुआ. पनामा सिटी और अल सल्वाडोर के रास्ते आखिरकार वह मैक्सिको पहुंच गया.’
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ा FedEx का विमान चिड़िया से टकराया, इमरजेंसी घोषित
एचजीएस धालीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हमारी टीमें लगातार उसके रूट को ट्रेस कर रही थीं. दिल्ली पुलिस ने मानव तस्करों और नशीले पदार्थों के माफिया के लिए कुख्यात शहर कैनकन में गैंगस्टर के ठिकाने पर उसके कई सहयोगियों से पूछताछ और तकनीकी जानकारी के जरिए उसका लोकेशन ट्रेस किया. मेक्सिको पहुंचने के पीछे उसका इरादा मानव तस्करों की मदद से अमेरिका पहुंचना था, जहां वह अपने अन्य साथियों के साथ शामिल होना चाहता था. वहां से उसने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपने क्राइम ग्रूप को चलाने की प्लानिंग की थी. (पीटीआई इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Crime News, Gangster, Mexico
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 22:20 IST