चोरी गए और खोए हुए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, लोगों ने कहा- थैंक्यू गोपालगंज पुलिस, जानिए हेल्पलाइन नंबर

हाइलाइट्स
चोरी गए और खोए हुए 52 एंड्राइड मोबाइल फोन पुलिस ने किए बरामद.
गोपालगंज SP ने लोगों को बुलाकर किया वितरण, पहल को लोगों ने सराहा.
गोपालगंज. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोगों के चोरी और गुम हुए 52 एंड्राइड फोन बरामद किेए हैं. इन बरामद मोबाइल की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. इनमें कुछ मोबाइल को सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से बरामद कर लाया गया है. इनमें कई मोबाइल ऐसे हैं, जो एक साल पहले गुम हो गए थे और अब बरामद कर लाए गए. पुलिस की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है.
दरअसल, गोपालगंज में कुछ दिन पहले मोबाइल चोरों ने उत्पात मचा रखा था. एक दो नहीं, बल्कि 52 लोगों से मोबाइल चोरी कर ली गयी थी. जिनके मोबाइल चोरी हुए उन्होंने पुलिस से शिकायत तो की, पर ये मन बना चुके थे कि मोबाइल तो अब हाथ से गया. लेकिन, उनकी अच्छी किस्मत और पुलिस की सक्रियता से चोरी की 52 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए.
गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को लोगों को बुलाकर जब उनके मोबाइल को उनके हाथ में दिया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बताया जा रहा है कि एसपी के पास कई थानों से मोबाइल चोरी के मामले लगातार सामने आने लगे तो उन्होंने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इसके बाद मोबाइल रिकवरी के लिए विशेष अभियान चलाया. अभियान के पहले राउंड में ही 52 मोबाइल बरामद कर लिए.
आपके शहर से (गोपालगंज)
एसपी ने कहा कि मोबाइल धारकों को गुम और चोरी हुए मोबाइल को दिलाने से पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ेगा और दूसरा खोया हुआ सामान मिलने से अपराध पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. आम तौर पर मोबाइल गुम या चोरी हो जाने के बाद लोगों में यह धारणा होती है कि उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. लेकिन, गोपालगंज पुलिस की सक्रियता से 52 लोगों के हाथ में इनके मोबाइल फिर से आ चुका है और इनके चेहरे फिर से खिल उठे हैं.
ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
एसपी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप इसकी शिकायत आसानी से हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता को मोबाइल नंबर के साथ आइएमइआइ नंबर के साथ शिकायत दर्ज करानी होगी, ताकि पुलिस आपकी मोबाइल ढूंढ़ सके.
ऐसे पता करें आइएमइआइ नंबर
मोबाइल का IMEI नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका USSD कोड है. इस कोड के जरिए आप अपने स्मार्टफोन और फोन का IMEI नंबर पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप *#06# नंबर डायल करें. इस नंबर को डायल करते ही आपके मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj Police, Mobile theft
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 12:41 IST