Indore Temple Tragedy के बाद… राजगढ़ में कुएं-बावड़ी पर कई मंदिर, मस्जिद; अवैध अतिक्रमणों पर होगा एक्शन!
राजगढ़. इंदौर के बालेश्वर महादेव मंदिर पर दिल दहला देने वाले हादसे के बाद राजगढ़ प्रशासन चेत गया है और ऐसे निर्माणों का मुआयना किया जा रहा है, जो अतिक्रमण करके बनाए गए हैं. इस पड़ताल में चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि राजगढ़ में कई मंदिर, मस्जिद और भवन ऐसे हैं, जिनका कुछ हिस्सा बावड़ी पर बना हुआ है. कुछ घर भी बावड़ी किनारे बने हुए हैं. इंदौर हादसे से सबक लेते हुए राजगढ़ प्रशासन और नगर पालिका सावधान हो गई है. अब ऐसे निर्माणों की सर्चिंग की जा रही है.
राजगढ़ के पुरा मोहल्ले में एक मस्जिद बावड़ी के कुछ हिस्से पर बनी हुई पाई गई है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यही नहीं, इस मोहल्ले में बावड़ी किनारे घर भी बना लिये गए हैं. इसी तरह नागर मोहल्ले में मंदिर का कुछ हिस्सा बावड़ी पर बना हुआ है. इंदौर हादसे के बाद इन सभी निर्माणों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
राजगढ़ प्रशासन ने ऐसे मंदिरों, मस्जिदों और घरों की सर्चिंग के बाद मार्किंग करना शुरू कर दिया है, जो कुओं, बावड़ियों पर बने हैं. राजगढ़ एसडीएम और नगर पालिका अध्यक्ष आज मंगलवार को ऐसे मंदिर, मस्जिदों में पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा ऐसे अवैध अतिक्रमणों को हटाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा कोई बड़ा हादसा न हो.
जहां भी बावड़ी, कुएं पर अतिक्रमण से मंदिर, मस्जिद आदि बना होगा और जहां दुर्घटना की आशंका होगी, वहां फेंसिंग करवाई जाएगी. दीवार खड़ी की जाएगी और बावड़ी पर कुछ निर्माण हुआ है, तो उसको भी हटवाकर मजबूती के साथ कार्रवाई की जाएगी.
– विनोद साहू, नगर पालिका अध्यक्ष
इधर, लोगों का कहना है कि राजगढ़ प्रशासन तब तक नहीं जागता, जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो. जब इस तरह के निर्माण हो रहे थे, तो उस समय ही क्यों नहीं रोक लगाई गई! गौरतलब है कि इंदौर में लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. रामनवमी के मौके पर हाल ही यहां 36 लोगों की मौत हुई थी. ताजा खबरों के मुताबिक बावड़ी पर बने मंदिर के एक हिस्से पर बुलडोजर चला है-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 15:25 IST