‘सॉरी मैं लेट हो गया..’, महज 10 मिनट की देरी पर CJI चंद्रचूड़ ने कोर्ट रूम में मांगी ‘माफी’
नई दिल्ली. सॉरी मैं लेट हो गया..! यह कहते हुए जिस जिस व्यक्ति ने माफी मांगी है वह कोई और नहीं बल्कि वह चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) हैं. कोर्ट रूम में महज 10 मिनट की देरी पर पहुंचने पर उन्होंने ये बड़ा दिल दिखाया है. दरअसल, वह समय के बहुत पाबंद हैं और इसका पालन करते हुए वह अन्य जजों और प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी ड्यूटी को लेकर बड़ा संदेश देते रहे हैं. यह वाक्या कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है.
द वीक The Week की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन जस्टिस चंद्रचूड़ को कोर्ट रूम में पहुंचने में 10 मिनट देरी हो गई थी. बताया गया है कि जब वह पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने कोर्ट में मौजूद सभी से सॉरी बोला. सीजेआई ने कहा, ‘क्षमा कीजियेगा, मैं साथी जजों के साथ कुछ डिस्कस कर रहा था… इसलिए लेट हो गया.’ सुप्रीम कोर्ट के किसी जज के लिए इतनी सी देरी पर माफी मांगना कोई सामान्य बात नहीं है.
बेहद अनुशासित हैं जस्टिस चंद्रचूड़
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस प्रदीप कुमार सिंह एक मीडिया समह को दिए बयान में जस्टिस चंद्रचूड़ को याद करते हुए कहते हैं कि वो बेहद अनुशासित हैं और कानून का सख्ती से पालन करते हैं. वह दूसरों से भी समय का पूरा ध्यान रखते हुए कोर्ट पहुंचने की उम्मीद रखते हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ के दूसरे साथी जज भी कहते हैं कि उन्हें सच्चाई कहने से जरा सी गुरेज नहीं होती है और मुस्कुराते हुए सच कह देते हैं. उनकी यह खासियत ही उन्हें सबसे अलग और बेहद सरल मिजाज का व्यक्ति बनाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CJI, Justice DY Chandrachud, New Delhi news, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 04:00 IST