नोएडा में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, अब तक 133 एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 9 मामले
हाइलाइट्स
नोएडा में कोरोना के 133 सक्रिय मरीज, 24 घंटे में मिले 9 केस.
कोरोना के लिए ओमिक्रॉन का XBB.1 सब वैरियंट जिम्मेदार.
जिनोम सीक्वेंसिंग की आई रिपोर्ट, नोएडा में 133 केस पॉजिटिव.
नोएडा. नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 मरीज सामने आए हैं जिनमें अब तक 8 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग ट्रेसिंग ट्रीटमेंट और ट्रैकिंग पर काम कर रहा है. नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोविड केस के ओमीक्रान का सब वैरियंट XBB.1 जिम्मेदार है. हालिया मामलों के जीनोम एनालिसिस से यह बात सामने आई है. नोएडा में अधिकांश मरीजों में ये सब वैरियंट ही है. इसके अतिरिक्त XBB.1.5, XBB.2.3 सब वैरियंट के मरीज भी हैं. XBB.1 तेजी से संक्रमण को फैलाता है. यदि सावधानी नहीं बरती तो ये कोराना की नई लहर का रूप ले सकता है.
विशेषज्ञों ने बताया कि यह नया वैरियंट ओमीक्रान फैमिली का है. यह हमारी इम्यूनिटी को तोड़कर व्यक्ति को कमजोर बनता है और दूसरों को आसानी से संक्रमित कर सकता है. नए वैरिएंट बहुत तेजी से म्यूटेट करता है. हालांकि घातक कम है, इसलिए लापरवाही नहीं बरती जाए. प्रदेश में भी इसी वैरियंट के केस सबसे ज्यादा आ रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में भी XXB और सब वैरियंट XXB.1 के मामले हैं.
नोएडा में जेपी अस्पताल में भर्ती आठ मरीजों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए थे. इनमे पहले तीन सैंपल 27 मार्च और बाद के सभी सैंपल 30 मार्च को भेजे गए थे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन सभी मरीजों पर नजर बनी हुई है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सबवेरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमीक्रोन के पिछले वेरिएंट्स जैसे ही हैं. तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं. सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है. राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Active corona cases in the country, Corona Active Case, Noida news, Omicron Infection, Omicron New Case, UP Corona New Omicron Variant Alert, UP news
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 12:42 IST