Weather Update: दिल्ली-NCR, पश्चिमी यूपी और इन 4 राज्यों में होगी बारिश, आंधी के साथ गिरेंगे ओले, IMD का ऑरेंज अलर्ट
हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज बारिश हो सकती है.
IMD के मुताबिक आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
IMD का आज पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश का अनुमान.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज भी बादल छाए रहेंगे और बारिश (Rainfall) या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ (गति 30-40 किमी. प्रति घंटा) के ओले गिरने की भी उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 3 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है. जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आज बिहार में मौसम आमतौर पर साफ रहने की उम्मीद है. आज बिहार में तेज हवाएं (15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने का अनुमान है.
आईएमडी ने अपने मौसम का पूर्वानुमान में कहा कि 5 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी इलाके में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि 3 और 4 अप्रैल को इस क्षेत्र में गरज, बिजली और तूफान के साथ बारिश हो सकती है. 4 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और जो 3 अप्रैल को अपने चरम पर होगी. उत्तराखंड में 3 और 4 अप्रैल को, जबकि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में 3 अप्रैल यानी आज कई जगहों पर ओले (Hailstorm) गिरने की संभावना है. आईएमडी ने इन राज्यों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है.
Weather Update: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा- उत्तर भारत में है बड़े बदलाव का है पूर्वानुमान
आईएमडी के मुताबिक 5 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में काफी व्यापक रूप से आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आएगी. उधर दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कई जगहों पर आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में कोई खास मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम है. अगले कुछ दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में इसके सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Weather Alert, Weather in North India, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 07:04 IST