IPL 2023 CSK vs LSG Chepauk MS Dhoni Team Return After 1426 Days Holds Good Record At Chennai Venue | चेपॉक में माही की सेना का भयानक रिकॉर्ड, 1426 दिन बाद लौटेगी एमएस धोनी की CSK

एमएस धोनी की आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्रैंड एंट्री
IPL 2023, CSK vs LSG: एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने गढ़ यानी चेन्नई के चेपॉक मैदान पर वापसी के लिए तैयार है। अप्रैल 2019 में आखिरी मुकाबला इस मैदान पर चेन्नई ने खेला था। अब एक बार फिर से माही की सेना इस मैदान पर वापसी करने जा रही है। आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला इस मैदान पर सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के ओपनिंग मैच में गुजरात से हार झेलनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है। इस मैदान पर चेन्नई के भयानक आंकड़े देख लखनऊ को सावधान रहने की जरूरत है।
CSK का भयानक रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम ने इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। उस मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। अब तकरीबन 1426 दिन के बाद एक बार फिर से इस मैदान पर माही…माही…थाला…थाला जैसी गूंज सुनाई देने वाली है। यह मैदान अपना 68वां आईपीएल मुकाबला होस्ट करने के लिए तैयार है। इस मैदान पर चेन्नई ने इससे पहले कुल 56 मैच खेले हैं और उसका विनिंग पर्सेंट जानकर कोई भी टीम हैरान हो सकती है। चेन्नई का इस मैदान पर करीब 80 का विनिंग पर्सेंट है। टीम ने यहां 40 मुकाबले जीते हैं तो 16 में उसे हार झेलनी पड़ी है। सीएसके इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 मैच जीती है तो चेजिंग करते हुए उसे 14 बार विजय प्राप्त हुई।
आखिरी बार यहां दिल्ली और SRH के बीच हुआ था सुपर ओवर
आखिरी बार हुआ था सुपरओवर
इस मैदान पर कुल 67 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। 41 बार यहां पहले खेलने वाली टीम जीती है तो 26 बार चेजिंग टीम को जीत मिली है। यानी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है। यहां की पिच आमतौर पर स्पिनर्स की मददगार भी रहती है। आखिरी मुकाबला यहां 2021 में हुआ था दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। वो आईपीएल 2021 का पहला फेज था। वो मैच सुपर ओवर तक गया था। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है। यानी चेन्नई में बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच दिखने की संभावना नहीं है। लखनऊ की टीम पहली बार इस मैदान पर उतरेगी।
ऐसी हो सकती है CSK की Playing 11
डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई का पूरा स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।