Three killed in Oklahoma bar shooting in America, जानें क्यों अमेरिका के बार में अचानक तड़तड़ाने लगीं गोलियां? तीन लोगों की मौत
अमेरिका में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न शहरों में लगातार एक के बाद एक गोली चलने के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। ताजा मामले में अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी बार में शनिवार रात अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बार में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए।
अमेरिका के ओकलाहोमा सिटी के एक बार में शनिवार देर रात गोलीबारी होने लगी। समाचार चैनल ‘कोको टीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम ओकलाहोमा सिटी में न्यूकैसल रोड के पास स्थित व्हिस्की बैरल सैलून में शनिवार रात नौ बजे के आसपास यह घटना हुई। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं। ओकलाहोमा सिटी पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि जांचकर्ता मौके पर मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है और पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।