The New York Times: सब्सक्रिप्शन फीस न देने पर ट्विटर ने न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक हटाया, जानें एलन मस्क ने क्या कहा
अमवॉशिंगटन. ट्विटर ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की मुख्य प्रोफाइल से ‘सत्यापित’ ब्लू टिक हटा दिया है. ऐसा ब्लू टिक के लिए पेमेंट नहीं करने पर किया गया गया है. इसको लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह सत्यापित व्यावसायिक खाते के लिए भुगतान नहीं करेगा और केवल उन पत्रकारों के लिए ब्लू टिक की सदस्यता लेगा जो अपनी रिपोर्टिंग जरूरतों के लिए इसे आवश्यक पाते हैं. ब्लू टिक हटाने पर एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘@NYTimes न्यूयार्क टाइम्स की असली त्रासदी यह है कि उनका प्रोपेगैंडा दिलचस्प नहीं है.’
ट्विटर के मालिक मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी. इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा. ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपने संस्थागत खातों के सत्यापन के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं करेगा.
दरअसल, रविवार को मीडिया संस्थान के ट्विटर पेज ने दिखाया कि अब उसके पास किसी भी प्रकार का सत्यापन बैज नहीं है और ब्लू टिक हटा दिया गया है और उसे गोल्ड टिक के साथ नहीं बदला गया है. मस्क ने पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मालिकाना अधिकार प्राप्त कर लिया था और भुगतान करने वाले ग्राहकों को एक प्रामाणिक खाता दिखाने वाले ‘ब्लू चेकमार्क को खोलने को प्राथमिकता दी थी. साइट ने घोषणा की थी कि वह भुगतान न होने पर 1 अप्रैल से नीले चेकमार्क को बंद करना शुरू कर देगा.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह एक सत्यापित व्यावसायिक खाते के लिए भुगतान नहीं करेगा और केवल उन पत्रकारों के लिए ब्लू टिक की सदस्यता लेगा जो अपनी रिपोर्टिंग जरूरतों के लिए इसे आवश्यक पाते हैं. रविवार तक, लगभग 55 मिलियन फॉलोअर्स के साथ संस्था का मुख्य खाता अपना गोल्ड चेकमार्क खो चुका था, हालांकि संबद्ध खातों के लिए टिक को बरकरार रखा गया है.
ट्विटर ब्लू टिक मेंबरशिप सेवा के रोलआउट के बाद गोल्ड टिक को बनाए रखने के लिए, इन समूहों को संयुक्त राज्य अमेरिका में $ 1,000 का मासिक शुल्क देना होगा, और प्रत्येक अतिरिक्त संबद्ध खाते के लिए $ 50 का भुगतान करना होगा.
वहीं, बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स सहित ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान नहीं करने की घोषणा करने वाले कई मीडिया समूहों और हस्तियों ने अपने खातों पर नीले या सोने के चेकमार्क बनाए रखे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Elon Musk, Twitter, United States
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 01:02 IST