NMACC: गौर गोपाल दास ने की नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तारीफ, कहा- इससे मिलेंगे रोजगार और मौके
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का उद्घाटन हो गया. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मौजूद मॉडल और एंकर अनुषा दांडेकर के साथ बातचीत करते हुए मोटिवेशनल गुरु गौर गोपाल दास ने कहा कि नीता मुकेश अंबानी आर्ट्स सेंटर न सिर्फ देश में बल्कि पूरे विश्व में भारत की परंपरा, विरासत और संस्कृति को लेकर जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली रात उन्होंने जो ग्रेट इंडियन क्लासिकल शो देखा था वह बहुत शानदार था. ये जरूर अपनी छाप छोड़ेगा और मैं कामना करता हूं कि ये खूब आगे तक जाए.
गौर गोपाल ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये देश की क्रियेटिव कम्युनिटी को साथ आने के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें एक साथ लाएगा. उन्होंने कहा कि ये बेहद खूबसूरत बात है. गौर गोपाल ने आगे कहा कि ये देश के अलग राज्यों के अलग माहौल से आने वाले लोगों को अपनी परंपरा दिखाने का मौका दे रहा है. इसके साथ ही साथ काफी रोजगार और कलाकारों को मौका देगा.
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की लॉन्चिंग पर मौजूद सदगुरु ने कहा कि कला, संगीत और विभिन्न सांस्कृतिक पहलू के लिहाज से भारत काफी समृद्ध है. लेकिन मुझे लगता है कि एक समय तक हमारे आर्थिक हालात ठीक नहीं थे, इस वजह से सांस्कृतिक क्षेत्र में जो योगदान होना चाहिए था, काफी नहीं था. लेकिन अब हमारे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है. इसलिए कला और संगीत का स्तर भी काफी ऊपर उठ रहा है. वाकई, मुंबई में इस तरह का केंद्र एक वरदान है. इसे वापस लाने के लिए यह शानदार काम किया गया है.
क्या है NMACC की खासियतें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mukesh ambani, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 16:54 IST