राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का नया मामला, RSS वर्कर ने दायर किया केस, भारत जोड़ो यात्रा में ‘संघ’ पर साधा था निशाना
हरिद्वार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh-RSS) के एक कार्यकर्ता ने संगठन को ’21वीं सदी का कौरव’ बताने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ हरिद्वार की एक अदालत में मानहानि का मामला (Defamation Case) दायर किया है. RSS के कार्यकर्ता कमल भदौरिया के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने RSS के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 499 और 500 के तहत अदालत में केस दायर किया है. राहुल गांधी ने इस साल 9 जनवरी को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि ’21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा चलाते हैं. उनके साथ देश के दो से तीन सबसे अमीर लोग खड़े हैं.’
जज शिव सिंह ने वादी को 12 अप्रैल 2023 को सुनवाई के लिए कोर्ट में मौजूद रहने के लिए कहा है. भदौरिया के वकील ने कहा कि राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना ’21वीं सदी के कौरवों’ से की. यह उनका अशोभनीय भाषण है, जो उनकी मानसिकता को पेश करता है. आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जो देश में किसी भी आपदा के समय मदद के लिए आगे आया है. कमल भदौरिया की इस शिकायत में आगे कहा गया है कि ‘राहुल गांधी ने कहा है कि यह देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं. यह कहकर उन्होंने सनातनियों को तपस्वियों और पुजारियों में विभाजित कर दिया. जिसके कारण देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची.’ इस शिकायत याचिका में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Defamation, Rahul gandhi, RSS, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 14:06 IST