Exclusive: श्रीनगर का लाल चैक…कभी ‘कर्फ्यू और आतंकी हमलों’ से थी पहचान, अब बनने जा रहा फ्री WiFi जोन
हाइलाइट्स
सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड के तहत श्रीनगर के 8 ऐसे जोन चिन्हित किए गए
कमर्शियल एक्टिविटीज वाली जगहों पर भी मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
लोकल नागरिकों के साथ टूरिस्ट को भी मिलेगा इस सुविधा का बड़ा लाभ
श्रीनगर. कभी दहशत, कर्फ्यू, पत्थरबाजी और आतंकी हमलों के लिए बदनाम जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) लाल चौक (Lal Chowk) को जल्द ही फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi Zones) जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. जेएंडके (J&K) प्रशासन ने इस हिस्से को स्मॉर्ट सिटी (Smart City) के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इसके अंतर्गत पहली बार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड के तहत श्रीनगर के लाल चौक समेत कुल 8 ऐसे जोन चिन्हित किए गए हैं जिनको फ्री वाई-फाई जोन बनाने की योजना है.
जेएंडके प्रशासन की ओर से श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक (Lal Chowk) को मिलाकर कुल 8 ऐसे अस्थायी जोन चिन्हित किए गए हैं जिनको आने वाले समय में फ्री वाई-फाई जोन (Free Wi-Fi Zones) बनाया जाएगा. इनमें झेलम नदी पर लकड़ी का मेहराबदार जीरो ब्रिज, चश्मे शाही के तीन प्रसिद्ध उद्यान, निशात गार्डन, शालीमार बाग, झेलम रिवरफ्रंट के दोनों किनारों के सेक्शन, पोलो व्यू का वीआईपी क्षेत्र और रेजीडेंसी रोड आदि प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट से जुड़े सभी सरकारी दस्तावेज News18 के पास उपलब्ध हैं जिसमें योजना की पूरी डिटेल हैं. साथ ही श्रीनगर की इन सभी 8 लोकेशन के सर्वेक्षण के लिए भी कहा गया है.
पहले 15 मिनट के लिए हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान किया जाएगा
इस योजना का मकसद श्रीनगर (Srinagar) के क्षेत्रों में आम नागरिकों के साथ टूरिस्ट्स (Tourists) को हाई स्पीड इंटरनेट (High-speed Internet) सेवा उपलब्ध कराना है. साथ ही अन्य कमर्शियल एक्टिविटीज वाली जगहों पर भी हाई स्पीड वाली इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इसको बड़ा असर कमर्शियल एक्टिविटीज पर देखने को मिलेगा. दस्तावेजों में कहा है कि वाईफाई का उपयोग इन जगहों पर एक चुंबक के रूप में कार्य करेगा. दस्तावेजों में यह भी साफ और स्पष्ट किया गया है कि उपयोगकर्ताओं को पहले 15 मिनट के लिए हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान किया जाएगा. इसके बाद अतिरिक्त समय के लिए यूजर्स को डेटा खरीदकर इंटरनेट एक्सेस जारी रखने का विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा.
दस्तावेंजों के मुताबिक इस पर भी विचार किया जा रहा है नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा ई-सरकारी सेवाओं से जोड़ा जा सके और उसमें तेजी लाई जाए. इससे परिचालन व्यय पर कम वक्त लगेगा. बताया जाता है कि लाल चौक एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है जहां व्यवसायी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी की शिकायत करते रहे हैं. इंटरनेट सुविधा अच्छी नहीं होने की वजह से डिजिटल भुगतान के जरिये व्यापार में यह बाधा बन रहा है. प्रशासनिक तौर पर आंकलन किया जा रहा है कि इस तरह के फैसले के बाद स्थानीय आर्थिक विकास में तो बढ़ोतरी होगी. साथ ही ऑनलाइन सेवाओं में भी विस्तार हो सकेगा और आसानी से पहुंच बन सकेगी.
वाई-फाई के लिए प्रति माह 300 एमबी की कुल लिमिट तय होगी
दस्तावेज में कहा गया है कि ये वाई-फाई जोन डिजिटल सूचना पैनल बोर्ड भी प्रदान कर सकते हैं, जो राजस्व का स्रोत हो सकता है और जनता को सूचना प्रसारित करने के लिए एक मंच प्रदान कर सकता है. आठ वाई-फाई जोन की कनेक्टिविटी और फाइबर नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक निगरानी नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा. दस्तावेज में कहा गया है कि सार्वजनिक वाई-फाई प्रति दिन पहले 15 मिनट प्रति मोबाइल ग्राहक के लिए मुफ्त होगा और प्रति माह 300 एमबी की कुल सीमा होगी. ये वाई-फाई जोन डिजिटल सूचना पैनल बोर्ड भी प्रदान कर सकेंगे जोकि राजस्व का बड़ा स्रोत बन सकते हैं. साथ ही आम जनता को सूचना प्रसारित करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया जा सकेगा. वहीं 8 वाई-फाई जोन की कनेक्टिविटी और फाइबर नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक मॉनिटरिंग कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. हर रोज मोबाइल यूजर/सब्सक्राइबर को सार्वजनिक वाई-फाई पहले 15 मिनट फ्री होगा और प्रति माह 300 एमबी की कुल लिमिट तय होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu kashmir, Srinagar, Srinagar News
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 11:11 IST