वंदे भारत ट्रेन में 216 स्कूली बच्चों ने किया सफर, प्रधानमंत्री मोदी ने की बच्चों और ट्रेन स्टाफ से बातचीत
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस असवर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एवं केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉलिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘‘भोपाल-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर प्रसन्नता हुई. हमारा प्रयास रेलवे सेक्टर में बदलाव लाना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की. इन्हीं बच्चों में से एक ने पीएम मोदी को वंदे भारत ट्रेन को लेकर लिखी गई एक कविता भी सुनाई. प्रधानमंत्री ने इस बच्ची के सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान एक स्कूली बच्चे ने पीएम मोदी को अपने हाथ से बनाई उनकी पेंटिंग भी तोहफे में दी.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: PM Modi interacts with children on-board Bhopal-Delhi Vande Bharat train
(Source: DD) pic.twitter.com/Jp7yNyZsYe
— ANI (@ANI) April 1, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal, Hazrat Nizamuddin Railway Station, Pm narendra modi, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 19:24 IST