Maharashtra Crime News: पति को छोड़ प्रेम संग भागी पत्नी, गुस्साए युवक ने ससुर को गोली मारकर ली जान
Maharashtra Crime News. महाराष्ट्र के जालना जिले में खौफनाक घटना की खबर आ रही. इलाके में घटना से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जालना जिले में पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने पर एक नाराज शख्स ने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बुधवार को अंबाद के शारदा नगर बताई जा रही है. वहीं आरोपी शख्स की पहचान पैठण के अदूल के रूप में हुई है
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागकर औरंगाबाद चली गई. पत्नी की हरकत से आक्रोशित आरोपी ने अपने गुस्से को शांत करने के लिए ससुर की ही जान ले ली.
ये भी पढ़िए- PAK मूल के हमजा युसूफ तय करेंगे स्कॉटलैंड का भाग्य, ऋषि सुनक के राजनीति पर क्या होगा असर, जानें
ससुर-दामाद में काफी नोकझोंक हुई
पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके ससुर के बीच काफी कहासुनी हुई थी और इसी से मामला बढ़ गया था. गुस्से में वो खुद पर काबू नहीं रख सका और उसने ससुर को गोली मार दी. इंस्पेक्टर शिरीष हुम्बे ने पीटीआई के हवाले से कहा, ‘एक बहस हुई, जिसके दौरान उसने अपने ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 17:10 IST