अंतरराष्ट्रीय
Fierce fire at Mexico migrant center near US borderअमेरिका सीमा के पास मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग
अमेरिका सीमा के पास मोक्सिको के शहर स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सेंटर में भीषण आग लगने से 37 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 100 लोग घायल हो गए हैं। चिहुआहुआ स्टेट के एक बयान का हवाला देते हुए, एक मीडिया रिपोर्ट ने कहा कि आग मेक्सिको और अमेरिका को जोड़ने वाले स्टैंटन-लेडरे ब्रिज के पास स्थित राष्ट्रीय प्रवासन संस्थान (आईएनएम) के कार्यालय में लगी।
पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है
यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई। आग लगने के कारणों या पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एल पासो टेक्सास से रियो ग्रांडे नदी के पार स्थित मैक्सिकन शहर स्यूदाद जुआरेज ने हाल के हफ्तों में लोगों की आगमन देखा है।